कासगंज: आगामी 6 दिसंबर को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. बुधवार को जिलाधिकारी एवं एसपी ने मस्जिदों के इमाम एवं मंदिरों के पुजारियों धर्माचार्यों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण वातावरण कायम रखने की अपील की. अराजक तत्वों से सख्ती से निबटने के भी संकेत दिए.
जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और कासगंज एसपी सुशील चंद्रभान घुले ने आगामी 6 दिसंबर को देखते हुए जिले भर के मस्जिदों के इमाम एवं मंदिरों के पुजारियों और धर्माचार्यों के साथ बैठक की. दोनों वर्गों के प्रबुद्ध जनों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई.
डीएम एसपी ने सर्वप्रथम प्रेम एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की. जिलाधिकारी ने कहा अगर आप अपने आसपास किसी संदिग्ध और अराजक गतिविधि को देखते हैं तो तत्काल इसकी सूचना अपने संबंधित थानापुलिस को दें. साथी मुझे भी बता सकते हैं. किसी भी कीमत पर अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. खुराफात करने की कोई सोचे भी ना.
ये भी पढ़ें:-गाजीपुरः प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की हत्या, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
सभी लोग शांति बनाए रखें. शांति से ही विकास का रास्ता बनता है. जनपद भर में सेक्टर एवं जोन टीम बनाई गई है जो 5 दिसंबर से ही प्रभावी हो जाएंगी. हर गली हर कूचे हर मोहल्ले में पुलिस फोर्स की गस्त रहेगी. विशेषकर सोशल मीडिया पर हमारी पैनी नजर है.
-सुशील चन्द्रभान घुले,एसपी कासगंज
हमीरपुर: जिले में छह दिसम्बर को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी क्रम में बुधवार देर शाम को पुलिस के आला अधिकारियों ने कई थानों की भारी पुलिस बल के साथ मुख्यालय में फुट मार्च कर जनता से अमन शांति कायम रखने की अपील की. पैदल मार्च की अगुवाई अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने की.
जिले में पैदल मार्च संपन्न होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि छह दिसंबर के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. समूचे जिले को सेक्टर और सब सेक्टरों में बांटा गया है. संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है. इसके अलावा अराजक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस ने पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है. 6 दिसम्बर 1992 की घटना के बाद हमीरपुर जिले में भी कर्फ्यू लगाया गया था.