ETV Bharat / state

हीरो को मुख्य भूमिका में रखते हैं लेखक : अभिनेत्री चित्राशी रावत

लखनऊ में अभिनेत्री चित्राशी रावत ने अपने आने वाली वेब सीरीज को लेकर ईटीवी संवाददाता से खास बातचीत की है. चित्राशी इस वेब सीरीज में बोल्ड और बिंदास लड़की के किरदार में नजर आएंगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे लेखक आज भी हीरो को मुख्य भूमिका में रखते हैं.

अभिनेत्री चित्राशी रावत से खास बातचीत करती संवाददाता.
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 12:45 PM IST

लखनऊ: फिल्म 'चक दे इंडिया' में हरियाणवी लड़की का किरदार निभाकर पहचान बना चुकीं अभिनेत्री चित्राशी रावत लखनऊ पहुंची थीं, जिनसे ईटीवी भारत की संवाददाता ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने आने वाली नई वेब सीरीज के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई अन्य पहलुओं को भी साझा किया.

अभिनेत्री चित्राशी रावत से खास बातचीत करती संवाददाता.

चित्राशी रावत ने बताया कि अपने आने वाली वेब सीरीज में वह बोल्ड एंड बिंदास लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं. वह कहती हैं कि मुझे अक्सर ही जब ऐसे रोल मिलने लगे तो मैं सोचने लगी थी कि एक ही तरह के रोल मुझे बार-बार क्यों मिल रहे हैं, लेकिन फिर मैंने यह समझा कि समाज में अब ऐसे ही लड़कियां सामने आ रही हैं. मेरे किरदार को देखकर लड़कियां सोचती हैं कि उन्हें ऐसा ही होना चाहिए या ऐसा ही करना चाहिए. अगर मेरे किरदार को देखकर एक भी लड़की मुझसे प्रोत्साहित होती है तो मुझे लगेगा कि मेरा उस किरदार को निभाना सफल हो गया.

undefined

महिला केंद्रित फिल्मों पर चित्राशी कहती हैं कि बॉलीवुड में अभिनेत्रियां भी ऐसे रोल करना चाहती हैं कि उनके रोल को पसंद किया जाए. वह उनमें एक महत्वपूर्ण किरदार निभाएं, लेकिन हमारे लेखक अभी भी हीरो को ही मुख्य भूमिका में रखते हैं. उन्हें लगता है कि हीरो मार-धाड़, एक्शन करेगा तो लोगों को पसंद आएगा. शायद कहीं न कहीं लोगों को पसंद आता भी है, लेकिन समाज की अवधारणा धीरे-धीरे बदल रही है. आगे लड़कियों पर केंद्रित फिल्में भी कंटेंट के साथ और अच्छी हो सकती हैं.

लखनऊ के बारे में बात करते हुए चित्राशी ने कहा कि मुझे लखनऊ काफी पसंद है. मैं यहां 3 बार आई हूं और मेरे वार्डरोब में सबसे ज्यादा लखनऊ के चिकनकारी कपड़े भरे हुए हैं. मेरे दोस्त भी जब लखनऊ आते हैं तो मैं उनसे कह देती हूं कि मेरे लिए दो तीन अच्छे चिकनकारी के सूट लेते आना. उन्होंने कहा कि मेरे पास लखनऊ की काफी यादें हैं.

undefined

लखनऊ: फिल्म 'चक दे इंडिया' में हरियाणवी लड़की का किरदार निभाकर पहचान बना चुकीं अभिनेत्री चित्राशी रावत लखनऊ पहुंची थीं, जिनसे ईटीवी भारत की संवाददाता ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने आने वाली नई वेब सीरीज के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई अन्य पहलुओं को भी साझा किया.

अभिनेत्री चित्राशी रावत से खास बातचीत करती संवाददाता.

चित्राशी रावत ने बताया कि अपने आने वाली वेब सीरीज में वह बोल्ड एंड बिंदास लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं. वह कहती हैं कि मुझे अक्सर ही जब ऐसे रोल मिलने लगे तो मैं सोचने लगी थी कि एक ही तरह के रोल मुझे बार-बार क्यों मिल रहे हैं, लेकिन फिर मैंने यह समझा कि समाज में अब ऐसे ही लड़कियां सामने आ रही हैं. मेरे किरदार को देखकर लड़कियां सोचती हैं कि उन्हें ऐसा ही होना चाहिए या ऐसा ही करना चाहिए. अगर मेरे किरदार को देखकर एक भी लड़की मुझसे प्रोत्साहित होती है तो मुझे लगेगा कि मेरा उस किरदार को निभाना सफल हो गया.

undefined

महिला केंद्रित फिल्मों पर चित्राशी कहती हैं कि बॉलीवुड में अभिनेत्रियां भी ऐसे रोल करना चाहती हैं कि उनके रोल को पसंद किया जाए. वह उनमें एक महत्वपूर्ण किरदार निभाएं, लेकिन हमारे लेखक अभी भी हीरो को ही मुख्य भूमिका में रखते हैं. उन्हें लगता है कि हीरो मार-धाड़, एक्शन करेगा तो लोगों को पसंद आएगा. शायद कहीं न कहीं लोगों को पसंद आता भी है, लेकिन समाज की अवधारणा धीरे-धीरे बदल रही है. आगे लड़कियों पर केंद्रित फिल्में भी कंटेंट के साथ और अच्छी हो सकती हैं.

लखनऊ के बारे में बात करते हुए चित्राशी ने कहा कि मुझे लखनऊ काफी पसंद है. मैं यहां 3 बार आई हूं और मेरे वार्डरोब में सबसे ज्यादा लखनऊ के चिकनकारी कपड़े भरे हुए हैं. मेरे दोस्त भी जब लखनऊ आते हैं तो मैं उनसे कह देती हूं कि मेरे लिए दो तीन अच्छे चिकनकारी के सूट लेते आना. उन्होंने कहा कि मेरे पास लखनऊ की काफी यादें हैं.

undefined
Intro:लखनऊ। फिल्म चक दे इंडिया में हरियाणवी लड़की का किरदार निभाकर प्रसिद्धि पा चुकी अभिनेत्री चित्राशी रावत पिछले दिनों लखनऊ में थी जिनसे ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की। अपनी बातचीत में उन्होंने अपने आने वाले नए वेब सीरीज के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई अन्य पहलुओं पर भी बातचीत की।


Body:वीओ1
चित्रा सिंह ने बताया कि अपने आने वाली वेब सीरीज में बोल्ड एंड बिंदास लड़की के किरदार में नजर आने वाली है। वह कहती है कि मुझे अक्सर ही जब ऐसे रोल मिलने लगे तो तो मैं सोचने लगी थी कि एक ही तरह के रोल मुझे बार-बार क्यों मिल रहे हैं, लेकिन फिर मैंने यह समझा कि समाज में अब ऐसे ही लड़कियां सामने आ रही है और जो सामने नहीं आ पाती वह मेरे किरदार को देखकर सोचती हैं कि लड़की को ऐसा ही होना चाहिए या ऐसा ही करना चाहिए। अगर मेरे किरदारों को देखकर एक भी लड़की मुझसे प्रोत्साहित होती है तो मुझे लगता है कि मेरा उस किरदार को निभाना सफल हो गया।

बॉलीवुड में महिला केंद्रित फिल्मों के आने के बारे में चित्राशी कहती हैं की बॉलीवुड में अभिनेत्रियां भी ऐसे रोल करना चाहती हैं। वह चाहती है कि उनके रोल को पसंद किया जाए और वह उनमें एक महत्वपूर्ण किरदार निभाए, लेकिन हमारे राइटर अभी भी हीरो को ही मुख्य भूमिका में रखते हैं। उन्हें लगता है कि हीरो मार-धाड़, एक्शन करेगा तो लोगों को पसंद आएगा और शायद कहीं न कहीं लोगों को पसंद आता भी है, लेकिन समाज की अवधारणा धीरे-धीरे चेंज हो रही है और आगे भी होनी चाहिए कि लड़कियों पर केंद्रित फिल्में भी कंटेंट के साथ और अच्छी हो सकती हैं।


Conclusion:लखनऊ के बारे में भी चित्राशी कहती है कि मुझे लखनऊ काफी पसंद है। मैं यहां 3 बार आई हूं और सबसे ज्यादा मेरे वार्डरोब में लखनऊ के चिकनकारी के कपड़े भरे हुए हैं। मेरे दोस्त भी जब लखनऊ आते हैं तो मैं उनसे कह देती हूं कि मेरे लिए दो तीन अच्छे चिकनकारी के सूट लेते आना। तो हां, मेरे पास लखनऊ की काफी यादें है।

बाइट- चित्राशी

रामांशी मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.