लखनऊ: फिल्म 'चक दे इंडिया' में हरियाणवी लड़की का किरदार निभाकर पहचान बना चुकीं अभिनेत्री चित्राशी रावत लखनऊ पहुंची थीं, जिनसे ईटीवी भारत की संवाददाता ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने आने वाली नई वेब सीरीज के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई अन्य पहलुओं को भी साझा किया.
चित्राशी रावत ने बताया कि अपने आने वाली वेब सीरीज में वह बोल्ड एंड बिंदास लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं. वह कहती हैं कि मुझे अक्सर ही जब ऐसे रोल मिलने लगे तो मैं सोचने लगी थी कि एक ही तरह के रोल मुझे बार-बार क्यों मिल रहे हैं, लेकिन फिर मैंने यह समझा कि समाज में अब ऐसे ही लड़कियां सामने आ रही हैं. मेरे किरदार को देखकर लड़कियां सोचती हैं कि उन्हें ऐसा ही होना चाहिए या ऐसा ही करना चाहिए. अगर मेरे किरदार को देखकर एक भी लड़की मुझसे प्रोत्साहित होती है तो मुझे लगेगा कि मेरा उस किरदार को निभाना सफल हो गया.
महिला केंद्रित फिल्मों पर चित्राशी कहती हैं कि बॉलीवुड में अभिनेत्रियां भी ऐसे रोल करना चाहती हैं कि उनके रोल को पसंद किया जाए. वह उनमें एक महत्वपूर्ण किरदार निभाएं, लेकिन हमारे लेखक अभी भी हीरो को ही मुख्य भूमिका में रखते हैं. उन्हें लगता है कि हीरो मार-धाड़, एक्शन करेगा तो लोगों को पसंद आएगा. शायद कहीं न कहीं लोगों को पसंद आता भी है, लेकिन समाज की अवधारणा धीरे-धीरे बदल रही है. आगे लड़कियों पर केंद्रित फिल्में भी कंटेंट के साथ और अच्छी हो सकती हैं.
लखनऊ के बारे में बात करते हुए चित्राशी ने कहा कि मुझे लखनऊ काफी पसंद है. मैं यहां 3 बार आई हूं और मेरे वार्डरोब में सबसे ज्यादा लखनऊ के चिकनकारी कपड़े भरे हुए हैं. मेरे दोस्त भी जब लखनऊ आते हैं तो मैं उनसे कह देती हूं कि मेरे लिए दो तीन अच्छे चिकनकारी के सूट लेते आना. उन्होंने कहा कि मेरे पास लखनऊ की काफी यादें हैं.