लखनऊः नगर निगम ने गृह कर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत जोन-2 में कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने गृह कर का बकाया होने पर डीएवी कॉलेज का खाता सीज कर दिया.
गृह कर के बकायेदारों के खिलाफ अभियान
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर लखनऊ नगर निगम ने बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत लगातार बकायेदारों के भवनों को सील किया जा रहा है. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि चंद्रभान गुप्त नगर वार्ड में डीएवी कालेज पर बीते काफी समय से 8 करोड़, दो लाख, 14 हजार, 983 रुपये का गृह कर बकाया है. नगर निगम का शुल्क जमा करने के लिए कई बार नोटिस दी गई. बावजूद इसके अभी तक शुल्क जमा नहीं किया गया. जिसके बाद नगर निगम की टीम ने राजेंद्र नगर स्थित बैंक में कॉलेज के खाते को सीज कर दिया.
जोन-6 में 12 दुकानें सील
बकायेदारों के खिलाफ नगर निगम का अभियान जोन-6 में भी चलाया गया. इस अभियान के तहत कन्हैया माधवपुर द्वितीय वार्ड समेत बालागंज, हैदरगंज, अंबरगंज वार्ड में बकायेदारों पर कार्रवाई की गई. यहां 12 दुकानों को सील किया गया. दूसरे बकायेदारों से साढ़े चार लाख रुपए की वसूली की गई. इसके साथ ही जोन-7 के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में भवन संख्या 629 पर 78 हजार 296 बकाया होने पर उक्त भवन को सील किया गया.