लखनऊ: केजीएमयू के दंत संकाय विभाग में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. अब यह परीक्षा रद्द होने की संभावना है. दरअसल माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टर ने इस पूरी परीक्षा की शिकायत पत्र के जरिए कुलपति को सौंप दिया है और उनसे इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की है.
क्या है पूरा मामला-
- डेंटल संकाय में 30 सीनियर डॉक्टर के लिए 21 जुलाई को कलाम सेंटर में परीक्षा हुई थी.
- 21 जुलाई को कलाम सेंटर में यह परीक्षा करीब 2 घंटे तक चली थी.
- परीक्षा के बाद शिकायत मिली कि कई प्रश्न गलत हैं.
- इसके बाद पेपर बनाने वालों से सेट मांगकर उनकी जांच की गई.
- जांच में पता चला कि ओरल पैथोलॉजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर की ओर से बनाए गए प्रश्न पत्र के कुछ प्रश्न गलत हैं.
- ज्यादातर प्रश्न असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा बनाये गये प्रश्नपत्र से ही थे.
- जिसके बाद ओरल पैथोलॉजी माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने केजीएमयू के कुलपति को पूरे मामले की जानकारी दी थी.
केजीएमयू की दंत संकाय विभाग में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की भर्ती के लिए परीक्षा की गई थी. जिसमें कुछ अनियमिततायें पाई गई थी. जिसकी शिकायत कुलपति से की गई थी. मामले की जांच चल रही है और जल्द ही इस पूरे मामले पर केजीएमयू प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही की जायेगी.
-डॉ. सुधीर सिंह, प्रवक्ता, केजीएमयू