लखनऊ: राजधानी पुलिस ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे आरोपी अर्पित गुप्ता को गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. पूरा मामला राजधानी के गजीपुर थाने का है.
आरोपी गिरफ्तार
कमिश्नरेट की गाजीपुर पुलिस ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर गाजीपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद बच्ची को ब्लैकमेल करने लगा था. फोन कर बच्ची को जान से मारने की धमकी देता था. आरोपी अर्पित गुप्ता पुत्र अवधेश कुमार गुप्ता 19 वर्ष वृंदावन थाना पीजीआई का निवासी है, जिसे गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा
इंस्पेक्टर गाजीपुर प्रशांत कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बुधवार को परिजनों की ओर से स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. आरोपी ने नाबालिग को दुष्कर्म करने के बाद जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पीड़िता को ब्लैकमेल किया जा रहा था. परिजनों की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.