लखनऊ: राजधानी की हसनगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या मामले में वांछित एक और अपराधी मनोरम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास की हत्या के बाद से ही पुलिस इसकी तलाश में लगी हुई थी.
दरअसल, 24 अगस्त को कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र दास को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था. वहीं इस मामले में सीसीटीवी के आधार पर प्रेम सिंह निवासी हरदोई , जितेश सिंह जीतू निवासी हरदोई , गंगाराम निवासी हरदोई, सुधीर पांडे निवासी विष्णुपुरी कॉलोनी लखनऊ, आलोक वर्मा लखनऊ के नाम प्रकाश में आए थे.
आपको बता दें अपराधियों की तलाश में लगी पुलिस ने आरोपी सुधीर और आलोक को 25 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. शनिवार को पुलिस ने गंगाराम को भी गिरफ्तार कर लिया था. वहीं इस मामले में अपराधियों को संरक्षण देने को लेकर मनोरम का नाम प्रकाश में आया था, जिसके बाद से पुलिस मनोरम की तलाश में जुटी हुई थी और आखिर में पुलिस ने मनोरम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.