लखनऊ: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. परिषद के राष्ट्रीय मंत्री राहुल चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी 6 प्रांतों (काशी, गोरक्ष, अवध, कानपुर, ब्रज व मेरठ) में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. जिन पर विभिन्न आवश्यकताओं जैसे ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर, इंजेक्शन व जीवन रक्षक दवाइयों के लिए जरूरतमंद संपर्क कर रहे हैं.
एबीवीपी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर. समस्याओं के निराकरण का पूर्ण प्रयासपरिषद के राष्ट्रीय मंत्री राहुल चौधरी ने बताया कि विविध प्रकार के परामर्श व स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियों के लिए भी कॉल आ रही हैं, जिनका कार्यकर्ताओं द्वारा निराकरण का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है.
वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान
अवध प्रांत के मंत्री अंकित शुक्ला ने बताया कि कोरोना की इस दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए अवध प्रांत के सभी 15 जिलों में हेल्पलाइन जारी की गई है. जिलों में चिकित्सकों की समितियों के माध्यम से परामर्श के लिए योजना बनाई जा रही है. स्थानीय स्तर पर प्रशासन की सहायता व उनसे समन्वय के माध्यम से आवश्यकतानुसार जन जागरूकता अभियान, सेवा कार्य, रक्तदाताओं व प्लाज्मा दाताओं की सूची, वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान पर समितियों के माध्यम से कार्य किया जाएगा. सोशल मीडिया सहित अन्य प्रभावी माध्यमों से जागरूकता अभियान व हेल्पलाइन पर आ रही समस्याओं का निराकरण का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.पढ़ें- लखनऊः अभाविप कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज