लखनऊ : 25 साल से फरार एक लाख के इनामी सतीश मिश्रा को यूपी एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. शातिर सतीश मिश्रा पुलिस कस्टडी से तीन बार फरार हो चुका था. उसपर राजधानी में किडनैपिंग से लेकर हत्या व लूट के तीन दर्जन मामले दर्ज हैं.
इनामी बदमाश सतीश मिश्रा गिरफ्तार
- सतीश मिश्रा सीतापुर के मछरेहटा थाने का 489 नंबर का हिस्ट्रीशीटर है.
- वह 5 सालों से लखनऊ, सीतापुर हरदोई पुलिस के लिए चुनौती बना था.
- फर्जी नाम और पते पर 5 सालों से दिल्ली में छिपकर रह रहा था.
- सतीश मिश्रा ने अपराध की कमाई से हरियाणा, दिल्ली और हरिद्वार में कई फ्लैट खरीदे हैं.