लखनऊ: यूपी के आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) की टीम ने तकनीकी सहायक के पद पर तैनात अब्दुल मन्नान को फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें आरोप है कि मन्नान फर्जी पासपोर्ट बनवाने में मदद करता था. यूपी एटीएस ने छह जनवरी को बीस साल से रह रहे म्यांमार निवासी अजीजुल हक को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बयान पर हुई कार्रवाई में उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ता एटीएस ने रोहिग्यां मामले में एक और गिरफ्तारी की है.
जानिए पूरी खबर
बीते छह जनवरी को 20 साल से रह रहे म्यांमार निवासी अजीजुल हक को गिरफ्तार किया गया था. अजीजुल हक ने एटीएस की पूछताछ में बताया कि अब्दुल मन्नान ने उसका पासपोर्ट बनवाने में मदद की थी, जिसके बाद यूपी एटीएस ने गिरफ्तारी की है.
इस मामले पर एटीएस चीफ जीके गोस्वामी से मिली जानकारी के मुताबिक, अजीजुल हक के फर्जी दस्तावेज बनवाने में अब्दुल मन्नान ने मदद की थी. उसका पासपोर्ट बनवाने को लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर पासपोर्ट बनवाया था, जिसकी जानकारी पर बीते छह जनवरी को उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तार युवक से पूछताछ में मालूम हुआ है कि वह म्यांमार का निवासी है और बीस सालों से अवैध तरीके से उसके घर पर रह रहा था. वहीं जांच के दौरान फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. फिलहाल अभी इस मामले पर और आगे की जांच की जा रही है.