ETV Bharat / state

एक जाति विशेष के लिए काम कर रहे सीएम योगी: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सीएम योगी और यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में एक जाति विशेष के लिए काम किया जा रहा है. बाकी सभी को हाशिए पर कर दिया गया है.

etv bharat
आप नेता संजय सिंह.
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 3:51 AM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सीएम योगी और यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कई आरोप लगाते हुए योगी सरकार को घेरा है.

प्रदेश की जनता में काफी गुस्सा
संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता में योगी सरकार को लेकर काफी गुस्सा है. नाराजगी है. यहां सिर्फ एक जाति विशेष के लिए काम किया जा रहा है. बाकी सभी को हाशिए पर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई 24 करोड़ लोगों की सरकार है. किसी एक जाति विशेष की नहीं. यूपी सरकार को सभी जाति के लिए काम करना चाहिए.

यूपी में बढ़ रहे कोरोना के मामले
योगी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हर दिन 5 हजार कोरोना के केस यूपी में आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जहां 2 कैबिनेट मंत्रियों की जान जा चुकी है.

योगी की टीम-11 पर संजय सिंह ने साधा निशाना
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि योगी जी ने टीम-11 बनाई है. इस टीम में एक भी डॉक्टर नहीं है. कोई एक्सपर्ट नहीं है. किसी को यह नहीं मालूम है कि महामारी से कैसे निपटा जाए. सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी की महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख सचिव एसपी गोयल वीडियो गेम खेल खेल रहे थे. इससे पता चलता है कि कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार कितनी गंभीर है.

प्रदेश में चलेगा ऑक्सीमीटर कैंपेन
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संरक्षक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में ऑक्सीमीटर कैंपेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसकी जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त दिलीप पांडे को सौंपी गई है. इस अभियान का नाम जन-जन ऑक्सीजन जांच अभियान होगा. वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली के मॉडल को उत्तर प्रदेश में चलाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी जन-जन ऑक्सीजन जांच अभियान शुरू करेगी.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सीएम योगी और यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कई आरोप लगाते हुए योगी सरकार को घेरा है.

प्रदेश की जनता में काफी गुस्सा
संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता में योगी सरकार को लेकर काफी गुस्सा है. नाराजगी है. यहां सिर्फ एक जाति विशेष के लिए काम किया जा रहा है. बाकी सभी को हाशिए पर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई 24 करोड़ लोगों की सरकार है. किसी एक जाति विशेष की नहीं. यूपी सरकार को सभी जाति के लिए काम करना चाहिए.

यूपी में बढ़ रहे कोरोना के मामले
योगी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हर दिन 5 हजार कोरोना के केस यूपी में आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जहां 2 कैबिनेट मंत्रियों की जान जा चुकी है.

योगी की टीम-11 पर संजय सिंह ने साधा निशाना
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि योगी जी ने टीम-11 बनाई है. इस टीम में एक भी डॉक्टर नहीं है. कोई एक्सपर्ट नहीं है. किसी को यह नहीं मालूम है कि महामारी से कैसे निपटा जाए. सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी की महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख सचिव एसपी गोयल वीडियो गेम खेल खेल रहे थे. इससे पता चलता है कि कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार कितनी गंभीर है.

प्रदेश में चलेगा ऑक्सीमीटर कैंपेन
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संरक्षक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में ऑक्सीमीटर कैंपेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसकी जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त दिलीप पांडे को सौंपी गई है. इस अभियान का नाम जन-जन ऑक्सीजन जांच अभियान होगा. वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली के मॉडल को उत्तर प्रदेश में चलाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी जन-जन ऑक्सीजन जांच अभियान शुरू करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.