ETV Bharat / state

हार के डर से पंचायत चुनाव अपने सिंबल पर नहीं लड़ रही भाजपा: सभाजीत सिंह

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 5:01 PM IST

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने योगी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी किसान आंदोलन और हार से डरकर सिंबल पर पंचायती चुनाव नहीं करा रही है.

सभाजीत सिंह
सभाजीत सिंह

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने भाजपा के आगामी पंचायती चुनाव अपने सिंबल पर नहीं लड़ने के निर्णय को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत, ब्लॉक का चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ने की बात कही थी. अब प्रदेश सरकार किसान आंदोलन से डरकर पार्टी सिंबल पर पंचायती चुनाव नहीं लड़ना चाहती है.

'योगी सरकार पंचायती चुनाव में हार से डरी'
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव सिंबल पर लड़ने के फैसले का आम आदमी पार्टी ने स्वागत किया था. अब योगी सरकार किसान आंदोलन से डरकर, बेरोजगारों से डरकर, नौजवानों से डरकर, महिलाओं से डरकर पंचायती चुनाव भाजपा के सिंबल पर नहीं लड़ना चाहती.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ पूरे प्रदेश में आक्रोश है. लोगों में बेहद गुस्सा है. इसका अंदाजा होते ही योगी सरकार भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ने की बात से मुकर गई है. जिला पंचायत के चुनाव में भाजपा यदि अपने सिंबल से चुनाव लड़ती तो किसान, नौजवान, बेरोजगार, कर्मचारी, महिलाएं उनके प्रत्याशियों की जमानत जब्त करा देंगे. इससे घबराकर ही कर भाजपा कह रही है कि जिला पंचायत सदस्य का चुनाव पार्टी अपने सिंबल पर नहीं लड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के चुनाव में जहां सबसे ज्यादा भागीदारी किसानों की होती है. इसलिए भाजपा अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने से डर रही है.

सभी सीटों पर पार्टी लड़ेगी चुनाव
सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का विस्तार हो रहा है. पंचायत चुनाव के लिए हम लोग की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. आगामी पंचायत चुनाव की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बुधवार को बाराबंकी के जैदपुर स्थित मानपुर के रहने वाले किसान लल्ला के कर्ज न चुका पाने के कारण आत्महत्या करने पर दुख जताया. कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश में किसान आए दिन आत्महत्या कर रहे हैं. किसानों की कर्ज माफी का वादा पूरा न करना सरकार की असफलता है. किसान को फसल का लागत मूल्य नहीं मिल पा रहा है. मंडियों में दलाली चरम सीमा पर है. परेशान होकर किसान ओने-पौने दाम में अपनी फसल बेचने के लिए मजबूर हो जाते हैं.

'आत्महत्या करना किसान की मजबूरी'
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसान का आर्थिक नुकसान होता है. समय से किस्त नहीं दे पाता है. परेशान होकर किसान आत्महत्या कर लेता है. देश का किसान पिछले ढाई महीने से कृषि के तीनों कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत है. इसके बाद भी भाजपा सरकार गूंगी-बहरी बनकर किसानों की पीड़ा को अनदेखा कर रही है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. आम आदमी पार्टी किसानों के इस आंदोलन में पहले दिन से मजबूती के साथ खड़ी है और सड़क से लेकर के सदन तक संघर्ष कर रही है.

योगी सरकार से मांग
सभाजीत सिंह ने योगी सरकार से मांग की है कि क्रय केंद्रों पर एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर किसानों की फसल की खरीदी जाए और खरीद में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करें. बता दें कि अन्य़ विपक्षी दलों की तरह आम आदमी पार्टी भी किसानों के आंदोलन को पूरा समर्थन दे रही है.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने भाजपा के आगामी पंचायती चुनाव अपने सिंबल पर नहीं लड़ने के निर्णय को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत, ब्लॉक का चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ने की बात कही थी. अब प्रदेश सरकार किसान आंदोलन से डरकर पार्टी सिंबल पर पंचायती चुनाव नहीं लड़ना चाहती है.

'योगी सरकार पंचायती चुनाव में हार से डरी'
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव सिंबल पर लड़ने के फैसले का आम आदमी पार्टी ने स्वागत किया था. अब योगी सरकार किसान आंदोलन से डरकर, बेरोजगारों से डरकर, नौजवानों से डरकर, महिलाओं से डरकर पंचायती चुनाव भाजपा के सिंबल पर नहीं लड़ना चाहती.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ पूरे प्रदेश में आक्रोश है. लोगों में बेहद गुस्सा है. इसका अंदाजा होते ही योगी सरकार भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ने की बात से मुकर गई है. जिला पंचायत के चुनाव में भाजपा यदि अपने सिंबल से चुनाव लड़ती तो किसान, नौजवान, बेरोजगार, कर्मचारी, महिलाएं उनके प्रत्याशियों की जमानत जब्त करा देंगे. इससे घबराकर ही कर भाजपा कह रही है कि जिला पंचायत सदस्य का चुनाव पार्टी अपने सिंबल पर नहीं लड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के चुनाव में जहां सबसे ज्यादा भागीदारी किसानों की होती है. इसलिए भाजपा अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने से डर रही है.

सभी सीटों पर पार्टी लड़ेगी चुनाव
सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का विस्तार हो रहा है. पंचायत चुनाव के लिए हम लोग की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. आगामी पंचायत चुनाव की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बुधवार को बाराबंकी के जैदपुर स्थित मानपुर के रहने वाले किसान लल्ला के कर्ज न चुका पाने के कारण आत्महत्या करने पर दुख जताया. कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश में किसान आए दिन आत्महत्या कर रहे हैं. किसानों की कर्ज माफी का वादा पूरा न करना सरकार की असफलता है. किसान को फसल का लागत मूल्य नहीं मिल पा रहा है. मंडियों में दलाली चरम सीमा पर है. परेशान होकर किसान ओने-पौने दाम में अपनी फसल बेचने के लिए मजबूर हो जाते हैं.

'आत्महत्या करना किसान की मजबूरी'
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसान का आर्थिक नुकसान होता है. समय से किस्त नहीं दे पाता है. परेशान होकर किसान आत्महत्या कर लेता है. देश का किसान पिछले ढाई महीने से कृषि के तीनों कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत है. इसके बाद भी भाजपा सरकार गूंगी-बहरी बनकर किसानों की पीड़ा को अनदेखा कर रही है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. आम आदमी पार्टी किसानों के इस आंदोलन में पहले दिन से मजबूती के साथ खड़ी है और सड़क से लेकर के सदन तक संघर्ष कर रही है.

योगी सरकार से मांग
सभाजीत सिंह ने योगी सरकार से मांग की है कि क्रय केंद्रों पर एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर किसानों की फसल की खरीदी जाए और खरीद में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करें. बता दें कि अन्य़ विपक्षी दलों की तरह आम आदमी पार्टी भी किसानों के आंदोलन को पूरा समर्थन दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.