लखनऊ: एक ऐसे भगवाधारी सुबह उठते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूजा करता है. उनकी चालीसा पढ़ता है और आरती करता है. उसके तन-मन और जेहन में सिर्फ योगी ही बसे हुए हैं. सिर्फ पूजा करने तक ही सीमित नहीं बल्कि ये भगवा कपड़े भी पहनता है तो योगी लिखे हुए ही. सोनू ठाकुर नाम का ये भगवाधारी अपने कपड़ों से योगी के प्रति अपनी भक्ति दर्शा रहा है. लोग उनसे योगी लिखे हुए कपड़ों की डिमांड कर रहे हैं.
योगी लिखा हुआ ही पहनते है कुर्ता
सोनू ठाकुर का कहना है कि जबसे मैंने कुर्ता धारण करना शुरू किया है तब से लोग इस कुर्ते को देखकर कहते हैं कि भैया मुझे भी एक ऐसा कुर्ता चाहिए. मैं उनसे कहता हूं कि नहीं मेरे पास एक यही कुर्ता है. यह हम नहीं दे सकते. इस पर सभी जगह योगी लिखा हुआ है. लोग फोन करके हमसे इस कुर्ते की डिमांड करते हैं.