लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है. वहीं मौतों का सिलसिला जारी है. सोमवार सुबह 800 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं दो की मौत हो गई.
रविवार को सबसे अधिक 3 लाख 17 हजार 620 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इसमें 4 हजार 844 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 24 घंटे में वायरस ने 234 लोगों की जान ले ली.
संक्रमण दर घटी, मृत्यु दर स्थिर
उत्तर प्रदेश में माह भर में संक्रमण दर 87 फीसद घट गई है. वहीं मृत्यु दर एक फीसद पर बनी हुई है. ऐसे में लागातार सैकड़ों मरीजों की रोज जान जा रही है. वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख से नीचे आ गई है. वर्तमान में प्रदेश में 84 हजार 880 एक्टिव केस हैं.
इसे भी पढ़ें: UP कोरोना अपडेट: रविवार की सुबह मिले 620 संक्रमित
टीकाकरण की रफ्तार धीमी
विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई है. बावजूद इसके टीकाकरण की रफ्तार धीमी है. केंद्र ने उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर टीकाकरण की गति बढ़ाने का निर्देश दिया है. स्थिति यह है कि 45 वर्ष से ऊपर वालों को पहली डोज देने वालों में उत्तर प्रदेश का औसत 19.5 फीसद है, जो राष्ट्रीय औसत 32.3 से कम है. ऐसे ही दूसरी डोज वालों का औसत 4.33 फीसद है, जो राष्ट्रीय औसत 7.8 से कम है.