लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi) की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक (cm yogi cabinet meeting) में 8 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. अयोध्या, प्रयागराज और प्राधिकरण से जुड़े प्रस्ताव समेत 8 अहम फैसले लिए गए हैं. लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक भी की गई है. बैठक में मंत्री, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्री शामिल हुए. मंत्री परिषद की बैठक में सरकार ने भविष्य की योजनाओं, पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा की.
अयोध्या में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस अड्डा
बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि अयोध्या की यातायात व्यवस्था सुदृढ करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस अड्डा बनने जा रहा है. सरकार ने बस अड्डा बनने के लिए भूमि स्थानांतरण के फैसले को मंजूरी प्रदान की है. संस्कृति विभाग की करीब 9 एकड़ जमीन परिवहन विभाग को दी जाएगी. बस अड्डे के निर्माण के लिए करीब 400 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि बस अड्डे का निर्माण होने से श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. इससे देश-विदेश की कनेक्टिविटी होगी. अयोध्या से गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और श्रावस्ती को भी जोड़ेगा.
कैबिनेट में दूसरा प्रस्ताव भी अयोध्या से जुड़ा हुआ है. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि अयोध्या-सुल्तानपुर मार्ग पर जाम बहुत हो जाता है. यह मार्ग अयोध्या में बन रहे एयरपोर्ट को जोड़ता है. जाम से निजात के लिए इस मार्ग पर 4 लेन का एक फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. इसके लिए शिक्षा विभाग की भूमि लोक निर्माण विभाग को निशुल्क दी जा रही है. यह फ्लाईओवर 20.17 करोड़ रुपये में तैयार किया जाएगा. यह फ्लाईओवर करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा होगा.
बुलंदशहर जिले के अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र में भी बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए नगर पालिका की भूमि परिवहन विभाग को निशुल्क दी जाएगी. यहां भी बस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 0.236 हेक्टेयर जमीन दी जाएगी. इसके आधार पर तैयार होने वाले स्टीमेट के तहत बस अड्डा बनाया जाएगा.
प्रयागराज में 284 करोड़ रुपये से बनेंगे 2 फ्लाईओवर
284 करोड़ की लागत के दो प्रोजेक्ट प्रयागराज में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के विधानसभा क्षेत्र में दिए गए हैं. जीटी रोड से एयरपोर्ट और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के कारण कठिनाइयां आती हैं. यहां पर भी एक 4 लेन का फ्लाईओवर तैयार हो जाएगा. फिर उसी जीटी रोड के जंक्शन से चौफट्टा कानपुर की तरफ दो लेन का फ्लाईओवर तैयार किया जाएगा. इस पूरे प्रोजेक्ट में रेलवे 98 करोड़ रुपये खर्च करेगा. बाकी की धनराशि राज्य सरकार खर्च करेगी. इससे जीटी रोड, कानपुर रोड, प्रयागराज एयरपोर्ट की तरफ लगने वाला जाम कम हो जाएगा.
लखनऊ में 297 करोड़ की लागत से एसटीपी बनेगा
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि लखनऊ में एसटीपी निर्माण को लेकर प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है. उन्होंने बताया कि अमृत योजना के तहत 120 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट की 297.38 करोड़ रुपये लागत आएगी. केंद्र 88.53 करोड़ रुपये खर्च करेगा, वहीं राज्य सरकार 129.15 करोड़ रुपए और निकाय का 79.6 करोड़ रुपये खर्च करेंगे. यह एसटीपी 1090 चौराहे के पास गोमती के किनारे बनेगा. इसपर काम शुरू हो चुका है.
विकास प्राधिकरण भी करा सकेंगे विकास कार्य
अब विकास प्राधिकरण मेंटेनेंस और विकास का कार्य सीधे करा सकेंगे. इससे जुड़े प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की हरी झंडी मिल गयी है. अभी तक विकास प्राधिकरण दूसरी संस्थाओं पर निर्भर रहते थे. पर्यटन के केंद्रों का विकास होने में काफी असुविधा हो रही थी. खासकर वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज और आगरा जैसे शहरों में विकास के कार्यों में अड़चन आ रही थी. पर्यटकों के लिए यह शहर महत्वपूर्ण हैं. इसके अंदर प्राधिकरण को भी जोड़ दिया गया है. अब प्राधिकरण भी विकास का कार्य करा सकेंगे. इससे जुड़ा प्रस्ताव कैबिनेट में रखा गया था, जिसे मंजूरी मिल गई है.