लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का दौर शुरू हो चुका है. योगी सरकार ने एडीजी स्तर के 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. गोरखपुर, कानपुर और आगरा जोन की एडीजी बदल दिए गए हैं. वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटते ही अखिल कुमार को एडीजी गोरखपुर बनाया गया है. दावा शेरपा को एडीजी सीबीसीआईडी बनाए गए हैं.
वहीं भानु भास्कर को एडीजी कानपुर, राजीव कृष्णा को आगरा एडीजी बनाया गया है. साथ ही जेएन सिंह एडीजी पीटीसी मुरादाबाद बनाए गए हैं, वहीं बीके सिंह से दोहरा चार्ज अब हटा लिया गया है. जबकि अजय आनंद एडीजीपी पीएसी बनाए गए हैं, वहीं वीके सिंह अब सिर्फ एडीजी सुरक्षा ही रहेंगे.
दरअसल प्रदेश में एक बार फिर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले का दौर शुरू हो चुका है. प्रदेश में जहां आधा दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ, वहीं कई जिलों के जिलाधिकारी रात को ही बदल दिए गए. इनमें कई अधिकारी ऐसे हैं जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. वापस लौटने पर दोबारा उन्हें चार्ज दिया गया है.
जाने किसको कहां मिली तैनाती
1: अखिल कुमार - एडीजी गोरखपुर.
2: दावा शेरपा - एडीजी सीबीसीआईडी.
3: भानु भास्कर - एडीजी कानपुर.
4: राजीव कृष्णा - एडीजी आगरा जोन.
5: जेएन सिंह - एडीजी पीटीसी मुरादाबाद.
6: अजय आनंद - पीएसी एडीजी.
7: बीके सिंह - एडीजी सुरक्षा.