ETV Bharat / state

67वीं नेशनल स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता : विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी लखनऊ पहुंचे, अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

लखनऊ में पहली बार माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से 16 से 20 दिसंबर तक 67वीं नेशनल स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन (67th National School Athletics Competition) किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों से खिलाड़ी लखनऊ पहुंचना शुरू हो गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 8:45 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 9:13 PM IST

लखनऊ : 67वीं नेशनल स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 16 दिसंबर से लखनऊ में पहली बार माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित होने जा रही है. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों से खिलाड़ी लखनऊ पहुंचना शुरू हो गए हैं. इस प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस प्रतियोगिता में कश्मीर, त्रिपुरा, लक्षद्वीप, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित करीब एक दर्जन से अधिक राज्यों के बच्चे विभिन्न खेल प्रस्ताव में हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह है कि इसमें सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों के बच्चे एक साथ हिस्सा लेंगे.


67वीं नेशनल स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता
67वीं नेशनल स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता



प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 20 दिसंबर तक : अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि 'इस प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 20 दिसंबर तक होगा. प्रतियोगिता में सभी तैयारियां माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से पूरी कर दी गई हैं. अधिकारियों को भी उनकी जिम्मेदारियां तय कर दी गई है. मुख्य प्रमुख सचिव ने बताया कि बालक-बालिकाओं की नेशनल स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों से कुल 44 इकाइयों की टीमों के लगभग 1000 बालक और बालिका इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष के बालक-बालिकाएं हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने बताया कि यह नेशनल स्कूल एथलेटिक्स मीट स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित हो रही है. इस प्रतियोगिता में नौ व्यक्तिगत स्पर्धाएं आयोजित होगी, जिसमें 80 मीटर हर्डल रेस, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 600 मीटर रेस, हाईजंप, लॉन्ग जंप, शॉट पुट और डिस्कस थ्रो तथा एक रिले रेस की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.'


सफाई कर्मियों की तैनाती : अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 'देशभर से आए खिलाड़ियों तथा उनके साथ आए अधिकारियों को उनके आवास से आयोजन स्थल तक पहुंचाने के लिए सभी व्यवस्था माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से की गई है. आयोजन स्थल पर सभी आवासीय परिसरों को प्रतिदिन दो बार साफ किया जाएगा तथा परिसर में पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही आवासीय परिसर की सुरक्षा के लिए गॉर्ड तैनात किए गए. चिकित्सा सुविधाओं के लिए आयोजन स्थल पर एक चिकित्सा केंद्र भी स्थापित किया गया है.'

यह भी पढ़ें : Para athletics championship: पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 87 सेंटीमीटर के खिलाड़ी प्रताप सिंह उईके का जलवा, जीते तीन गोल्ड मेडल

यह भी पढ़ें : लखनऊ: एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन

लखनऊ : 67वीं नेशनल स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 16 दिसंबर से लखनऊ में पहली बार माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित होने जा रही है. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों से खिलाड़ी लखनऊ पहुंचना शुरू हो गए हैं. इस प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस प्रतियोगिता में कश्मीर, त्रिपुरा, लक्षद्वीप, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित करीब एक दर्जन से अधिक राज्यों के बच्चे विभिन्न खेल प्रस्ताव में हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह है कि इसमें सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों के बच्चे एक साथ हिस्सा लेंगे.


67वीं नेशनल स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता
67वीं नेशनल स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता



प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 20 दिसंबर तक : अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि 'इस प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 20 दिसंबर तक होगा. प्रतियोगिता में सभी तैयारियां माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से पूरी कर दी गई हैं. अधिकारियों को भी उनकी जिम्मेदारियां तय कर दी गई है. मुख्य प्रमुख सचिव ने बताया कि बालक-बालिकाओं की नेशनल स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों से कुल 44 इकाइयों की टीमों के लगभग 1000 बालक और बालिका इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष के बालक-बालिकाएं हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने बताया कि यह नेशनल स्कूल एथलेटिक्स मीट स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित हो रही है. इस प्रतियोगिता में नौ व्यक्तिगत स्पर्धाएं आयोजित होगी, जिसमें 80 मीटर हर्डल रेस, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 600 मीटर रेस, हाईजंप, लॉन्ग जंप, शॉट पुट और डिस्कस थ्रो तथा एक रिले रेस की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.'


सफाई कर्मियों की तैनाती : अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 'देशभर से आए खिलाड़ियों तथा उनके साथ आए अधिकारियों को उनके आवास से आयोजन स्थल तक पहुंचाने के लिए सभी व्यवस्था माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से की गई है. आयोजन स्थल पर सभी आवासीय परिसरों को प्रतिदिन दो बार साफ किया जाएगा तथा परिसर में पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही आवासीय परिसर की सुरक्षा के लिए गॉर्ड तैनात किए गए. चिकित्सा सुविधाओं के लिए आयोजन स्थल पर एक चिकित्सा केंद्र भी स्थापित किया गया है.'

यह भी पढ़ें : Para athletics championship: पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 87 सेंटीमीटर के खिलाड़ी प्रताप सिंह उईके का जलवा, जीते तीन गोल्ड मेडल

यह भी पढ़ें : लखनऊ: एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन

Last Updated : Dec 14, 2023, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.