ETV Bharat / state

पॉलीटेक्निक संस्थानों में 63% सीटें अभी भी खाली - Polytechnic admission

पॉलिटेक्निक संस्थानों में चल रही काउंसलिंग की छठे चरण की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई है. बावजूद इसके 63% सीटें अभी भी खाली हैं. सरकारी व निजी संस्थानों की बात करें, तो उन संस्थानों में लाखों सीटें अभी खाली हैं.

Breaking News
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 12:11 PM IST

लखनऊ: पॉलिटेक्निक संस्थानों में चल रही काउंसलिंग की छठे चरण की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई है, लेकिन 63% सीटें अभी भी खाली हैं. संस्थानों में उपलब्ध 2.39 लाख सीट की तुलना में 1.52 लाख खाली रह गई है. महिला पॉलिटेक्निक में 45% सीटें खाली हैं. सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों की बात करें, तो उनमें 82.5% और निजी में करीब 75% सीटों पर अभी तक प्रवेश नहीं हो पाए हैं.

प्रवेश की अंतिम तिथि 30 नवंबर
वहीं इस पूरे मामले पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि कुल 9 चरणों की काउंसलिंग होनी है. प्रवेश की अंतिम तिथि 30 नवंबर है. ऐसे में लगभग 70 हजार सीटों पर और प्रवेश होने की उम्मीद है. सातवें चरण की काउंसलिंग में सीधे प्रवेश के लिए पंजीकरण 12 नवंबर तक होगा. 13 से 15 नवंबर तक चॉइस लॉक होगा.

वहीं 16 नवंबर को काउंसिलिंग परिणाम जारी किए जाएंगे. 16 से 18 नवंबर तक अभ्यर्थियों को आवंटित संस्थान में जाकर कागजों का सत्यापन करना होगा. इसके साथ ही लॉग इन से 16 से 19 नवंबर दोपहर 2 बजे तक फीस जमा होगी. उहोंने बताया कि लॉगिन से शुल्क जमा करना अनिवार्य है. अन्यथा प्रवेश मान्य नहीं होगा. वहीं सीधे प्रवेश के अभ्यर्थियों केवल अनुदानित एवं निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे. प्रवेश परीक्षा देने वाले ही राजकीय अनुदानित तथा निजी संस्थान में प्रवेश के लिए पात्र हैं.

राजधानी में खाली सीटों की स्थिति

राजकीय संस्थान
कोएड-5435
महिला-2456

अनुदानित संस्थान
कोएड-2520
महिला-610

निजी संस्थान
कोएड-1.40 लाख
महिला-136

लखनऊ: पॉलिटेक्निक संस्थानों में चल रही काउंसलिंग की छठे चरण की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई है, लेकिन 63% सीटें अभी भी खाली हैं. संस्थानों में उपलब्ध 2.39 लाख सीट की तुलना में 1.52 लाख खाली रह गई है. महिला पॉलिटेक्निक में 45% सीटें खाली हैं. सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों की बात करें, तो उनमें 82.5% और निजी में करीब 75% सीटों पर अभी तक प्रवेश नहीं हो पाए हैं.

प्रवेश की अंतिम तिथि 30 नवंबर
वहीं इस पूरे मामले पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि कुल 9 चरणों की काउंसलिंग होनी है. प्रवेश की अंतिम तिथि 30 नवंबर है. ऐसे में लगभग 70 हजार सीटों पर और प्रवेश होने की उम्मीद है. सातवें चरण की काउंसलिंग में सीधे प्रवेश के लिए पंजीकरण 12 नवंबर तक होगा. 13 से 15 नवंबर तक चॉइस लॉक होगा.

वहीं 16 नवंबर को काउंसिलिंग परिणाम जारी किए जाएंगे. 16 से 18 नवंबर तक अभ्यर्थियों को आवंटित संस्थान में जाकर कागजों का सत्यापन करना होगा. इसके साथ ही लॉग इन से 16 से 19 नवंबर दोपहर 2 बजे तक फीस जमा होगी. उहोंने बताया कि लॉगिन से शुल्क जमा करना अनिवार्य है. अन्यथा प्रवेश मान्य नहीं होगा. वहीं सीधे प्रवेश के अभ्यर्थियों केवल अनुदानित एवं निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे. प्रवेश परीक्षा देने वाले ही राजकीय अनुदानित तथा निजी संस्थान में प्रवेश के लिए पात्र हैं.

राजधानी में खाली सीटों की स्थिति

राजकीय संस्थान
कोएड-5435
महिला-2456

अनुदानित संस्थान
कोएड-2520
महिला-610

निजी संस्थान
कोएड-1.40 लाख
महिला-136

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.