लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस के 75 डिप्टी एसपी का प्रमोशन किया है, जिसमें 42 डिप्टी एसपी प्रमोशन पाकर एएसपी बन गए हैं. वहीं, 33 डीएसपी अधिकारियों को वेतन में प्रोन्नति दी गयी है.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा संवर्ग में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर तैनात 42 अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पद पर प्रोन्नत किया गया है. साथ ही 33 डीएसपी को वरिष्ठ वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है. प्रदेश के जिन 19 डीएसपी को एएसपी (वेतनमान रुपये 15600-39100 ग्रेड-पे रुपये 7600, पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-12 रुपये 78800-209200) के पद पर पदोन्नति दी गई है. उनमें अमित किशोर श्रीवास्तव, नितेश सिंह, कालू सिंह, अल्का धर्मराज सिंह, चक्रपाणि त्रिपाठी, बृजेश कुमार सिंह, विजय शंकर मिश्रा, पीयूष कुमार सिंह, आतिश कुमार सिंह, अनिल कुमार, अरूण कुमार सिंह, श्रीकान्त प्रजापति, अल्का, प्रदीप कुमार वर्मा, अशोक कुमार सिंह, विभा सिंह, श्रीमती बबीता सिंह, रचना मिश्रा, मुकेश कुमार उत्तम, कृपा शंकर, कृष्ण कान्त सरोज, रंजन सिंह, महेन्द्र पाल सिंह, भीम कुमार गौतम, धर्म सिंह मार्छाल, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार यादव, दुर्गा प्रसाद तिवारी, ज्ञानवती तिवारी, अखिलेश सिंह, विजेन्द्र द्विवेदी, निशांक शर्मा, राकेश मिश्रा, रूपेश सिंह, जितेन्द्र कुमार दुबे, राजीव कुमार सिंह, श्वेता श्रीवातस्तव, अलका भटनागर, विशाल यादव, गीतांजली सिंह, अमित कुमार नागर व अमिता सिंह है.
इसे भी पढ़ेंः बागपत: यूपी पुलिस का फर्जी सिपाही गिरफ्तार, वर्दी की धौंस दिखा करता था वसूली
इसी तरह डीएसपी के साधारण वेतनमान में कार्यरत जिन 25 अधिकारियों को डीएसपी के वरिष्ठ वेतनमान (रुपये 15600-39100 ग्रेड पे रुपये 6600, पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-11 रुपये 67700-208700) में प्रोन्नत किया गया है. उनमें समीक्षा यादव, भाष्कर वर्मा, अजेय कुमार शर्मा, बलदेव सिंह खनेड़ा, अम्ब्रीश भदौरिया, उमेश शर्मा, ब्रह्म सिंह, वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, उमाशंकर सिंह, रजनीश कुमार यादव, कमर मजीद, रामकृष्ण तिवारी, देव नारायण यादव, अभिषेक कुमार पाण्डेय, रत्नेश्वर सिंह, आलोक कुमार अग्रहरी, त्र्यम्बकम्ब दुबे, आशीष प्रताप सिंह, नईम खान मंसूरी, सतीश चन्द्र पाण्डेय, सीमा यादव, शेष मणि उपाध्याय, यतेन्द्र सिंह नागर, सुरेश कुमार, शकील अहमद, विकास श्रीवास्तव, अजय कुमार त्रिपाठी, अखिलेश राय, सौम्या पाण्डेय, गया दत्त मिश्र, अरविन्द कुमार, नीरज सिंह और जग मोहन सिंह बुटोला शामिल है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप