लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और इसके रोगी लगातार अपनी जान गंवाते जा रहे हैं. इसी सिलसिले में मंगलवार की रात से लेकर बुधवार की शाम तक केजीएमयू में 4 मरीजों ने कोरोना वार्ड में दम तोड़ दिया.
इन मरीजों की हुई मृत्यु
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि इन चारों मरीजों में से 3 मरीज लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों के निवासी थे, तो वहीं एक मरीज मऊ जिले से था. मऊ के लखरेचि निवासी 59 वर्षीय पुरुष मरीज को 19 अगस्त को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोरोना वायरस वार्ड में भर्ती किया गया था. मरीज को उच्च रक्तचाप और डायबिटीज की समस्या थी. 25 अगस्त को पेरिकार्डियल एफ्यूजन और एक्यूट मिकार्डियल इंफेक्शन के चलते दोपहर 2:30 बजे कोरोना वार्ड में ही उसकी मृत्यु हो गई.
इसके अलावा लखनऊ के बाजार खाला निवासी 45 वर्षीय महिला मरीज को 12 अगस्त को भर्ती किया गया था, लेकिन मरीज में संक्रमण फैल जाने की वजह से उन्हें सेप्टीसीमिया हो गया था और रेस्पिरेट्री फेलियर के चलते 26 अगस्त की सुबह 6 बजे मरीज की कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गई. इसके अलावा जानकीपुरम निवासी 30 वर्षीय पुरुष मरीज को 24 अगस्त को गंभीर संक्रमण के चलते कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था. मीडिया प्रवक्ता के अनुसार एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम की वजह से 26 अगस्त को कोरोना वार्ड में मरीज की मृत्यु हो गई. इसके अलावा आशियाना के निवासी 34 वर्षीय पुरुष मरीज को 25 अगस्त को ही शाम 5 बजे भर्ती किया गया था, लेकिन मरीज की हालत बेहद नाजुक थी और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. मरीज को एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम होने की वजह से 25 अगस्त की ही रात 11:30 बजे मृत्यु हो गई थी.