लखनऊ: जमशेदपुर के टाटानगर से लखनऊ के लिए ऑक्सीजन आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. बुधवार को दूसरी जीवन रक्षक ट्रेन 4 क्रायोजेनिक कंटेनर लेकर लखनऊ पहुंची. यहां पर कंटेनर से ऑक्सीजन टैंकर में अनलोड करने के बाद कंटेनर को वापस भेज दिया गया. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को 10 क्रायोजेनिक कंटेनर लेकर पहली जीवन रक्षक ट्रेन लखनऊ पहुंची थी.
ऑक्सीजन की दूसरे खेप से मिलेगी राहत
जीवन रक्षक ट्रेनों से टाटानगर से जिंदगी लेकर आने का क्रम जारी है. बुधवार को जब दूसरी जीवन रक्षक ट्रेन क्रायोजेनिक कंटेनर लेकर लखनऊ पहुंची तो इसकी जानकारी जैसे ही मरीजों के तीमारदारों को मिली तो उनकी जान में जान आ गई. ऑक्सीजन की जिस तरह से शहर भर में किल्लत है उसे लेकर प्रयास तो जारी हैं, लेकिन वर्तमान में यह नाकाफी साबित हो रहे हैं. लगातार जिस तरह से सांसों के अभाव में मरीज अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं उसके लिए ऑक्सीजन की भरपाई होना जरूरी है. अभी भी फिलिंग सेंटर पर लंबी-लंबी कतारें ऑक्सीजन के लिए लग रही हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार का प्रयास है कि जल्द से जल्द ऑक्सीजन की कमी पूरी हो और मरीजों को इलाज मिल सके.
खाली ट्रेन वापस रवाना की गई टाटानगर
मंगलवार को जो ट्रेन 10 कंटेनर ऑक्सीजन लेकर टाटानगर से लखनऊ आई थी. उन सभी कंटेनर को अनलोड करने के बाद जीवन रक्षक ट्रेन को बुधवार को वापस टाटानगर के लिए भेज दिया गया. बोकारो के बाद अब टाटानगर से लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है.
इसे भी पढे़ं- कोरोना महामारी : ले डूबी सरकार की अदूरदर्शिता !