लखनऊ: कोरोना के मरीजों में डायरिया की समस्या बढ़ रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक 20 से 25 फीसदी आईसीयू में भर्ती हो रहे मरीजों में पेट संबंधी दिक्कतें सामने आ रही हैं.
केजीएमयू के कोविड हॉस्पिटल में 125 बेड पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं. हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ. जेडी रावत के मुताबिक 50-60 फीसदी मरीज वेंटिलेटर और हाई फ्लो नेजल कैनुला मशीन के जरिये ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. गंभीर मरीजों ने पेट संबंधी परेशानी बताई है. लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश के मुताबिक आईसीयू के 25 फीसदी मरीजों में डायरिया संबंधी परेशानी देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि यह वायरस लिवर पर भी असर डालता है.
पानी की कमी पड़ जाती भारी
लोकबंधु अस्पताल के डॉ. रूपेंद्र कुमार के मुताबिक कोरोना मरीजों में डायरिया गंभीर समस्या बन जाती है. डायरिया की वजह से मरीज के शरीर में पानी की कमी हो सकती है. ऐसे में ओआरएस का घोल और ग्लूकोज मरीजों को चढ़ाया जाता है. डॉ. रूपेंद्र के मुताबिक अस्पताल में पर्याप्त ग्लूकोज और ओआरएस घोल के पैकेट उपलब्ध हैं. गर्मी में यह परेशानी और बढ़ने की आशंका है.