लखनऊ : प्रदेश के राजकीय और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ाने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही उन्हें इन विद्यालयों में पढ़ाने का मौका मिलेगा. असल में राजधानी समेत प्रदेश भर के राजकीय और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक और प्रधानाचार्यों की बंपर सीट खाली पड़ी हैं. यह संख्या करीब 24 हजार की है. जिम्मेदारों का दावा है कि प्रदेश सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इन खाली पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही आवेदन लिए जाएंगे.
पढ़ें - कमिश्नर की लोगों से अपील, किरायेदार रखने से पहले कराएं सत्यापन
माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से राजधानी समेत प्रदेश भर में संचालित राजकीय और एडेड स्कूलों में शिक्षकों के 24 हजार पद खाली पड़े हुए हैं. इसमें 16,651 पद सिर्फ सरकारी सहायता प्राप्त यानी एडेड स्कूलों के हैं. वहीं, राजकीय विद्यालयों में यह संख्या करीब 6945 है. जानकारों की मानें तो विभाग के स्तर पर इन पदों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आने वाले कुछ दिनों में राजकीय स्कूलों में एलटी ग्रेड हिंदी और सामाजिक अध्ययन के लिए आवेदन मांगे जाने की उम्मीद है.
यह है राजकीय विद्यालयों की स्थिति
राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड पुरुष शाखा में 989, एलटी ग्रेड महिला शाखा में 512, प्रवक्ता पुरुष शाखा में 3180 और प्रवक्ता महिला शाखा में 2264 पद खाली पड़े हुए हैं.
यह है एडेड स्कूलों में खाली पदों की स्थिति
प्रदेश भर में संचालित सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में प्रधानाचार्य के 1453, प्रवक्ता के 2595 और सहायक अध्यापक के 12,603 पद खाली पड़े हैं.