लखनऊ : फानी तूफान को लेकर यूपी समेत देश के अन्य हिस्सों में अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में फानी तूफान यूपी के कुछ हिस्सों में अपना असर दिखा सकता है. वहीं देश के दक्षिणी हिस्से और उत्तर पूर्वी हिस्से पर इसका काफी असर देखा जा सकता है.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया
- तूफान की वजह से सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं.
- वहीं उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश भी हुई है.
- तूफान पुरी तट से टकराया जिसके बाद पश्चिम बंगाल होता हुआ बांग्लादेश की ओर जाएगा.
- समय के साथ-साथ तूफान की तीव्रता भी कम होती जाएगी.
- तूफान का असर उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे तक बना रहेगा.
- वहीं तूफान आने की वजह से लखनऊ के तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
फानी तूफान आने की वजह से देश के दक्षिणी हिस्सों समेत उत्तर प्रदेश में भी इसका असर काफी देखा गया है. तूफान की वजह से जहां उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चल रही हैं. वहीं बारिश की भी संभावना जताई गई है.
-डॉ जेपी गुप्ता मौसम वैज्ञानिक