नई दिल्ली: लोगों में कोरोना महामारी को लेकर डर का माहौल है. लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. इसके कारण सड़कों और गली-मोहल्लों में सन्नाटा पसरा हुआ है. ऐसे में जंगली जानवर और सांप घनी बस्तियों का रुख कर रहे हैं. वहीं, रामनगर के कई गांवों में सांपों की धमक तेज हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वन विभाग और सेव द स्नेक संस्था बीते 2 दिन के भीतर किंग कोबरा सहित 20 सांपों का रेस्क्यू कर चुकी है.
दरअसल नैनीताल जिले के रामनगर में गर्मी बढ़ गई है. इसके कारण सभी वन्य जीव इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. गर्मी के कारण सांप अपने बिलों को छोड़ कर घनी आबादी तक पहुंच रहे हैं. सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सांप, गोय (मॉनिटर लिजर्ड), कब्र बिज्जू और नेवला जैसे जंगली जीवों के घरों में निकलने की सूचना लगातार मिल रही है. मौके पर पहुंच कर उनका रेस्क्यू किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: विश्व शरणार्थी दिवस: एक-एक व्यक्ति का योगदान मायने रखता है
उन्होंने बताया कि 2 दिन के भीतर कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व पार्क के निदेशक राहुल कुमार के आवास सहित क्षेत्र के 18 घरों से करीब 20 सांपों को पकड़ा जा चुका है. इनमें किंग कोबरा, धामन सांप और चेकर्ड कीलबैक सहित अन्य कई सांपों का रेस्क्यू किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: ETV BHARAT से बोले बाबा रामदेव, चीनी प्रोडक्ट का बहिष्कार कर सेना का दें साथ
वहीं, वन प्रभाग के रेंज अधिकारी आनंद सिंह रावत का कहना है कि इस सीजन में तेज धूप होती है. इसके कारण जिले का तापमान बढ़ जाता है. ऐसे में थोड़ी सी बूंदा-बांदी होने पर जमीन के भीतर भाप वाली गर्मी हो जाती है. इसके कारण ये सांप बिलों से निकल कर ठंडे स्थान की तलाश में घनी आबादी का रुख करने लगते हैं.