लखनऊ: जिले के थाना अलीगंज अंतर्गत एक सफाई कर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. सफाई कर्मी के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी इकट्ठे होकर थाना अलीगंज पहुंचे और अपनी शिकायत लिखित रूप में दर्ज कराई.
नगर निगम के सेनेटरी सुपरवाइजर राजेन्द्र कुमार वाल्मीकी सोमवार को भी जेड एस अपार्टमेंट के सामने सफाई करने गया था. जहां फिरदौस खान ने चार लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मार पीट करना शुरु कर दी. इस मामले में पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया वहीं अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है.
एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सफाई कर्मचारी सफाई करने अलीगंज थाना अंतर्गत जेड एस अपार्टमेंट में गया था. इस दौरान फिरदौस नाम के व्यक्ति ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की है. सफाई कर्मियों ने लिखित में सूचना दी, जिसके आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य दो लोगों की गिरफ्तारी बाकी है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.