लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शुक्रवार को 183 कार्यकारी और गैर-कार्यकारी पदों का परिणाम घोषित कर दिया. विभिन्न पदों की इन रिक्तियों के लिए लिखित परीक्षा 20 जनवरी और 22 जनवरी को यूपी के विभिन्न शहरों में हुई थी.
विभाग की तरफ से जारी विज्ञप्ति
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) के जनसंपर्क विभाग की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी की गई. विज्ञप्ति में बताया गया कि UPMRCL की ऑनलाइन परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार अपने परिणाम, कट ऑफ अंक और उत्तर कुंजी UPMRCL की वेबसाइट www.upmetrorail.com पर जाकर देख सकते हैं.
मेडिकल टेस्ट की तिथि बाद में घोषित होगी
UPMRCL की वेबसाइट के माध्यम से दस्तावेज सत्यापन (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) और शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों के मेडिकल टेस्ट की तिथि बाद में घोषित की जाएगी. शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवार इस संबंध में अपडेट के लिए नियमित रूप से मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट www.upmetrorail.com पर लॉगिन कर सकते हैं.