ETV Bharat / state

COVID-19: UP में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 250

corona positive found in up
यूपी में कोरोना के पॉजिटिव मरीज.
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 9:03 AM IST

Updated : Apr 5, 2020, 9:43 AM IST

08:55 April 04

शनिवार की रिपोर्ट से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या जहां 234 थी, वहीं रविवार को यह बढ़कर 250 हो गई है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस जिस तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है, वह सरकार की तरफ से जारी रिपोर्ट से साफ हो जाता है. 18 जिलों से 24 और 24 के बाद अब 28 जिलों में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार लिए हैं. शनिवार को कोरोना वायरस के 60 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 250 पहुंच गई है.

इन जिलों से आए हैं मामले
कोरोना वायरस के आज नए मरीजों में आगरा से 25, गाजियाबाद से 4, गौतम बुद्ध नगर से आठ, वाराणसी से तीन, शामली से तीन, बागपत से एक, गाजीपुर से दो, एक प्रतापगढ़ से, सहारनपुर से एक, बांदा से एक, महाराजगंज से छह, हाथरस से चार और मिर्जापुर से दो मरीज शामिल हैं. वहीं आजमगढ़ का एक मरीज कोरोना वायरस से सही भी हुआ है.

इस तरह कुल 60 नए मरीज आज कोरोना वायरस के सामने आए हैं. जिन 4 जिलों में आज कोरोना वायरस के मामले पहली बार सामने आए हैं. उनमें बांदा, महाराजगंज, हाथरस, मिर्जापुर शामिल हैं. यहां पर अभी तक कोई कोरोना वायरस संक्रमित मरीज नहीं था.

शुक्रवार को मिले 34 नए कोरोना पॉजिटिव
शुक्रवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में जांच किए सैंपलों में 34 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना वायरस के मरीजों में एक दिन में यह यूपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी थी. 

राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बुधवार को लखनऊ की मस्जिद से लाया गया था और आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था.

ये रही सूची:

क्रम संख्याजनपद 4 अप्रैल को 4 बजे तक संसूचित पुष्ट रोगीअब तक कुल पुष्ट रोगी
1आगरा2544
2लखनऊ010
3गाजियाबाद414
4गौतम बुद्ध नगर 858
5लखीमपुर खीरी01
6कानपुर नगर 07
7पीलीभीत02
8मुरादाबाद01
9वाराणसी 35
10शामली36
11जौनपुर 03
12बागपत12
13मेरठ025
14बरेली06
15बुलंदशहर03
16बस्ती05
17हापुड़01
18गाजीपुर23
19आजमगढ़13
20फिरोजाबाद04
21हरदोई01
22प्रतापगढ़13
23सहारनपुर113
24शाहजहांपुर01
25बांदा11
26महराजगंज66
27हाथरस44
28मिर्जापुर22
  60234

08:55 April 04

शनिवार की रिपोर्ट से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या जहां 234 थी, वहीं रविवार को यह बढ़कर 250 हो गई है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस जिस तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है, वह सरकार की तरफ से जारी रिपोर्ट से साफ हो जाता है. 18 जिलों से 24 और 24 के बाद अब 28 जिलों में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार लिए हैं. शनिवार को कोरोना वायरस के 60 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 250 पहुंच गई है.

इन जिलों से आए हैं मामले
कोरोना वायरस के आज नए मरीजों में आगरा से 25, गाजियाबाद से 4, गौतम बुद्ध नगर से आठ, वाराणसी से तीन, शामली से तीन, बागपत से एक, गाजीपुर से दो, एक प्रतापगढ़ से, सहारनपुर से एक, बांदा से एक, महाराजगंज से छह, हाथरस से चार और मिर्जापुर से दो मरीज शामिल हैं. वहीं आजमगढ़ का एक मरीज कोरोना वायरस से सही भी हुआ है.

इस तरह कुल 60 नए मरीज आज कोरोना वायरस के सामने आए हैं. जिन 4 जिलों में आज कोरोना वायरस के मामले पहली बार सामने आए हैं. उनमें बांदा, महाराजगंज, हाथरस, मिर्जापुर शामिल हैं. यहां पर अभी तक कोई कोरोना वायरस संक्रमित मरीज नहीं था.

शुक्रवार को मिले 34 नए कोरोना पॉजिटिव
शुक्रवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में जांच किए सैंपलों में 34 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना वायरस के मरीजों में एक दिन में यह यूपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी थी. 

राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बुधवार को लखनऊ की मस्जिद से लाया गया था और आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था.

ये रही सूची:

क्रम संख्याजनपद 4 अप्रैल को 4 बजे तक संसूचित पुष्ट रोगीअब तक कुल पुष्ट रोगी
1आगरा2544
2लखनऊ010
3गाजियाबाद414
4गौतम बुद्ध नगर 858
5लखीमपुर खीरी01
6कानपुर नगर 07
7पीलीभीत02
8मुरादाबाद01
9वाराणसी 35
10शामली36
11जौनपुर 03
12बागपत12
13मेरठ025
14बरेली06
15बुलंदशहर03
16बस्ती05
17हापुड़01
18गाजीपुर23
19आजमगढ़13
20फिरोजाबाद04
21हरदोई01
22प्रतापगढ़13
23सहारनपुर113
24शाहजहांपुर01
25बांदा11
26महराजगंज66
27हाथरस44
28मिर्जापुर22
  60234
Last Updated : Apr 5, 2020, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.