लखनऊ: धान खरीद को लेकर योगी सरकार सक्रिय नजर आ रही है. किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सभी जिलों में बनाए गए क्रय केंद्रों पर खरीद की जा रही है. क्रय केंद्रों पर किसानों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं.
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, धान क्रय करने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. ऐसे में यदि किसान बिना रजिस्ट्रेशन करवाएं भी क्रय केंद्र तक पहुंच रहे हैं तो तत्काल मौके पर ही उनका रजिस्ट्रेशन कराकर धान क्रय की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि सभी जिलों के डीएम को निर्देशित किया गया है कि धान क्रय करने में किसानों का हर संभव सहयोग किया जाए व धान क्रय कर किसानों को फायदा पहुंचाया जाए.
उत्तर प्रदेश में अब तक 16.42 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है. इस खरीद के बदले में योगी सरकार ने 1,780.29 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया है. 2,90,373 किसानों को इस खरीद से फायदा मिला है.
खाद एवं रसद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को 12,5547.30 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है. योगी सरकार ने वर्ष 2020-21 में 55 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसके सापेक्ष अब तक 29.86 प्रतिशत खरीद की जा चुकी है. वर्ष 2020-21 में धान का समर्थन मूल्य सामान्य धान के लिए 1868 प्रति कुंतल व ए ग्रेड के लिए 1,888 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है.