लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में 3 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है. वहीं, कोरोना के 147 नए मामले सामने आये हैं. उत्तर प्रदेश में 815 कोरोना के मामले के साथ 11 लोगों की मौत हुई है.
50 वर्ष की आयु से कम को नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. दूसरी ओर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार सक्रिय नजर आ रही है. 11 जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में कोविड-19 का फाइनल ड्राई रन किया जाएगा. वैक्सीनेशन के ड्राई रन को लेकर राजधानी लखनऊ में तैयारियां पूरी कर ली गई है. 61 अस्पतालों में कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं.
वैक्सीनेशन प्रभारी एमके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी लखनऊ में वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के तहत 55,000 स्वास्थ्य अधिकारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. दूसरे चरण में फ्रंटलाइनर जैसे कि पुलिस कर्मचारी, नगर निगम के कर्मचारी को वैक्सीन लगाई जाएगी. उसके बाद से चरण में 50 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. 50 वर्ष के कम आयु के स्वस्थ व्यक्तियों के वैक्सीन लगाने को लेकर अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है.
लोकबंधु अस्पताल में 90% बेड खाली
कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसका असर राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में बनाए गए कोविड-19 वार्ड पर भी पड़ रहा है. राजधानी से लोक बंधु अस्पताल को लेवल टू का कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. वर्तमान में मरीजों की संख्या में गिरावट के चलते लोकबंधु अस्पताल में 90 प्रतिशत कोविड-19 बेड खाली हैं. अस्पताल के प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में कोविड-19 वार्ड में 200 बेड मौजूद हैं जिनमें से सिर्फ 27 बेड पर मरीज भर्ती हैं.