लखनऊ: अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का नया परिसर शहीद पथ के निकट स्थित चक गजरिया में बनेगा. यहां विश्वविद्यालय के लिए 50 एकड़ जमीन राज्य सरकार ने आवंटित कर दी है. इस परिसर के निर्माण कार्य का दायित्व लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है.
इसे भी पढ़ें : अटल विश्वविद्यालय से संबद्ध होंगे 9 राजकीय मेडिकल कॉलेज
140 करोड़ का फंड जारी
अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 100 करोड़ रुपए और जारी किए हैं. इसके पहले भी विश्वविद्यालय के लिए राज्य सरकार की तरफ से 40 करोड़ का फंड अवमुक्त किया था. वहीं विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है. जिसके बाद अब 15 अप्रैल तक अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. अभी अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का कामकाज डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के भवन में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : आशुलिपिकों के वेतन पुनरीक्षण पर नहीं हुआ फैसला, CM के आदेश भी नहीं माने
दो साल में पूरा होगा निर्माण
अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलसचिव अनिल कुमार सिंह ने ईटीवी को बताया कि विश्वविद्यालय परिसर का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. सरकार की तरफ से 40 करोड़ रुपये पहले मिले थे और अब 100 करोड़ और मुक्त किए जा चुके हैं. दो साल में विश्वविद्यालय भवन और परिसर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. संबद्धता की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 9 राजकीय मेडिकल कॉलेजों और दो निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों को लेटर ऑफ कंसेंट जारी कर दिया गया है.