ETV Bharat / state

लखनऊ: मालगाड़ी से बीकेटी स्टेशन पहुंचाई गईं चार पहिया कारें - eastern railway business development unit

यूपी के लखनऊ में मंगलवार को 125 कारों को मालगाड़ी से पहुंचाया गया. पूर्वोत्तर रेलवे बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के तहत व्यापारियों को दी जा रही छूट का फायदा अब मिलना शुरू हो गया है.

मालगाड़ी से पहुंचाई गईं कारें.
मालगाड़ी से पहुंचाई गईं कारें.
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 6:38 AM IST

लखनऊः बख्शी का तालाब रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को मालगाड़ी से 125 कारें सुरक्षित पहुंचाई गईं. पूर्वोत्तर रेलवे बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के तहत व्यापारियों को दी जा रही छूट का फायदा अब मिलना शुरू हो गया है. इसी क्रम में तमिलनाडु से लखनऊ के लिए 125 चार पहिया कारों की बुकिंग हुई.

आ रहे हैं बेहतर परिणाम
पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि बाजार के हालात, माल गोदामों में सुधार, माल लदान में छूट दी जा रही है. वहीं वैगनों की उपलब्धता तथा माल गाड़ियों की बढ़ती रफ्तार से बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं.

'निर्यात को मिल रहा काफी बढ़ावा'
डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने कहा कि रेल मार्ग से माल निर्यात को काफी बढ़ावा मिल रहा है. तमिलनाडु राज्य के वालाजाबाद स्टेशन (दक्षिण रेलवे) से बख्शी का तालाब स्टेशन के लिए बुक की गई 25 एनएमजी वैगनों में 125 हुंडई कंपनी की चार पहिया वाहन गाड़ियों को बख्शी का तालाब रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. वहीं डॉ. अग्निहोत्री ने मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट को निर्देशित किया है कि वह व्यापारियों और उद्योग समूहों से बेहतर तालमेल स्थापित कर अधिकाधिक माल लदान रेल परिवहन से कराने के लिए प्रेरित करते रहें.

लखनऊः बख्शी का तालाब रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को मालगाड़ी से 125 कारें सुरक्षित पहुंचाई गईं. पूर्वोत्तर रेलवे बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के तहत व्यापारियों को दी जा रही छूट का फायदा अब मिलना शुरू हो गया है. इसी क्रम में तमिलनाडु से लखनऊ के लिए 125 चार पहिया कारों की बुकिंग हुई.

आ रहे हैं बेहतर परिणाम
पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि बाजार के हालात, माल गोदामों में सुधार, माल लदान में छूट दी जा रही है. वहीं वैगनों की उपलब्धता तथा माल गाड़ियों की बढ़ती रफ्तार से बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं.

'निर्यात को मिल रहा काफी बढ़ावा'
डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने कहा कि रेल मार्ग से माल निर्यात को काफी बढ़ावा मिल रहा है. तमिलनाडु राज्य के वालाजाबाद स्टेशन (दक्षिण रेलवे) से बख्शी का तालाब स्टेशन के लिए बुक की गई 25 एनएमजी वैगनों में 125 हुंडई कंपनी की चार पहिया वाहन गाड़ियों को बख्शी का तालाब रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. वहीं डॉ. अग्निहोत्री ने मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट को निर्देशित किया है कि वह व्यापारियों और उद्योग समूहों से बेहतर तालमेल स्थापित कर अधिकाधिक माल लदान रेल परिवहन से कराने के लिए प्रेरित करते रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.