ललितपुर: थाना पूराकलां की रहने वाली एक महिला ने दो लोगों पर घर में घुसकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. महिला अपने परिजनों और गांव वालों के साथ शिकायत करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. उसने आरोपियों के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बताते चलें कि थाना पूराकलां निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह 23 फरवरी की रात को घर में अकेली थी. उसका पति मजदूरी का काम करने के लिए भोपाल गया था. रात करीब 2 बजे गांव के ही दो युवक उसके घर में घुस आये. मेरा मुंह दबाकर दोनों ने दुष्कर्म किया. जैसे-तैसे वह चिल्लाई तो देवर-देवरानी सहित पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. जब वह शिकायत करने थाने में पहुंची तो पुलिस द्वारा छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया गया. पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और पीड़िता के 164 बयान के दर्ज करने के लिए पूराकलां पुलिस को निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें:- यात्रीगण कृपया ध्यान दें: वाराणसी जंक्शन पर तेलुगु में भी होगा अनाउंसमेंट
पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग ने कहा कि एक पीड़िता के द्वारा थाना पूराकलां में तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़िता के 164 के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं. इसमें फेक्ट्स और बयान के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.