ETV Bharat / state

भारत हमेशा से हिन्दू राष्ट्र था... है और रहेगा: उमा भारती - CAA के समर्थन कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में CAA के समर्थन कार्यक्रम में पहुंचीं उमा भारती ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी कहते हैं कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहते हैं, लेकिन भारत हमेशा से ही हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा.

etv bharat
उमा भारती CAA के समर्थन कार्यक्रम में पहुंची थी.
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 5:47 PM IST

ललितपुर: शहर स्थित तुवन मंदिर प्रांगण में आयोजित CAA समर्थित समापन कार्यक्रम में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती पहुंचीं. यहां उन्होंने कहा कि विपक्षी कहते हैं कि हम लोग भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करना चाहते हैं, तो बता दूं कि भारत हमेशा से ही हिन्दू राष्ट्र था... है और हिन्दू राष्ट्र ही रहेगा.

उमा भारती CAA के समर्थन कार्यक्रम में पहुंचीं.


कार्यक्रम के दौरान उमा भारती ने कहा कि ऐसा किसी सरकार या सत्ता से नहीं हुआ है, बल्कि यह तो सनातन काल की परंपराओं से चला आ रहा है. हम भारत के हिन्दू नेशन (राष्ट्र) की बात कह रहे हैं. भारत हिन्दू राष्ट्र था, है और हिन्दू राष्ट्र ही रहेगा. भारत कभी हिन्दू स्टेट (राज्य) नहीं था और कभी इसे हिन्दू राज्य नहीं बनाएंगे.

ये भी पढ़ें- IGRS पोर्टल पर शिकायतों के त्वरित निस्तारण में ललितपुर पुलिस यूपी में अव्वल


उमा भारती ने कहा कि राष्ट्र बनता है संस्कृति से और राज्य बनता है राज्य की व्यवस्था से. हम सरकार को ही मानेंगे. इसको हिन्दू राष्ट्र बनाना पीएम मोदी या अमित शाह ने नहीं किया है. यह हिंदू राष्ट्र सतयुग से है और तब से आज तक बना हुआ है. दुनिया में कई देश खत्म हो गए और उनके धर्म बदल गए. उन्होंने कहा कि एक मात्र देश भारत ही है, जिसका धर्म नहीं बदला. आज से तीन युग पहले जो शादियां होती थीं, उसमें भी 7 फेरे होते थे और अब भी 7 फेरे ही होते हैं.

ललितपुर: शहर स्थित तुवन मंदिर प्रांगण में आयोजित CAA समर्थित समापन कार्यक्रम में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती पहुंचीं. यहां उन्होंने कहा कि विपक्षी कहते हैं कि हम लोग भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करना चाहते हैं, तो बता दूं कि भारत हमेशा से ही हिन्दू राष्ट्र था... है और हिन्दू राष्ट्र ही रहेगा.

उमा भारती CAA के समर्थन कार्यक्रम में पहुंचीं.


कार्यक्रम के दौरान उमा भारती ने कहा कि ऐसा किसी सरकार या सत्ता से नहीं हुआ है, बल्कि यह तो सनातन काल की परंपराओं से चला आ रहा है. हम भारत के हिन्दू नेशन (राष्ट्र) की बात कह रहे हैं. भारत हिन्दू राष्ट्र था, है और हिन्दू राष्ट्र ही रहेगा. भारत कभी हिन्दू स्टेट (राज्य) नहीं था और कभी इसे हिन्दू राज्य नहीं बनाएंगे.

ये भी पढ़ें- IGRS पोर्टल पर शिकायतों के त्वरित निस्तारण में ललितपुर पुलिस यूपी में अव्वल


उमा भारती ने कहा कि राष्ट्र बनता है संस्कृति से और राज्य बनता है राज्य की व्यवस्था से. हम सरकार को ही मानेंगे. इसको हिन्दू राष्ट्र बनाना पीएम मोदी या अमित शाह ने नहीं किया है. यह हिंदू राष्ट्र सतयुग से है और तब से आज तक बना हुआ है. दुनिया में कई देश खत्म हो गए और उनके धर्म बदल गए. उन्होंने कहा कि एक मात्र देश भारत ही है, जिसका धर्म नहीं बदला. आज से तीन युग पहले जो शादियां होती थीं, उसमें भी 7 फेरे होते थे और अब भी 7 फेरे ही होते हैं.

Intro:एंकर-ललितपुर शहर के तुवन मंदिर प्रांगण में आयोजित CAA समर्थन कार्यक्रम के समापन में पहुंची बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती.जहाँ पर बयान देते हुए कहा कि विपक्षी कहते है भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करना चाहते है.तो बता दूं कि भारत हमेशा से हिन्दू राष्ट्र था,हिन्दू राष्ट्र है.


Body:बाइट-कार्यक्रम के दौरान उमा भारती ने कहा कि विपक्षी कहते है भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करना चाहते है.तो बता दूं कि भारत हमेशा से हिन्दू राष्ट्र था,हिन्दू राष्ट्र है और हिन्दू राष्ट्र रहेगा और ये किसी सरकार या सत्ता से नही हुआ है ये सनातन काल की परंपराओं से हुआ है और भारत कभी हिन्दू राज्य नही था या हिन्दू राज्य होगा या हिन्दू राज्य है और न कभी हिन्दू राज्य होगा और न कभी हिन्दू राज्य था.हम हिन्दू नेशन (राष्ट्र)की बात को कह रहे हैं.कि भारत हिन्दू नेशन था,हिन्दू नेशन है और भारत हिन्दू नेशन रहेगा और भारत कभी हिन्दू स्टेट (राज्य) नही था और न हिन्दू स्टेट है और न कभी इसे हिन्दू स्टेट बनाएंगे.नेशन बनता है संस्कृति से और स्टेट बनता है राज्य की व्यवस्था से हम सरकार को ही मानेंगे और इसको हिन्दू नेशन बनाना मोदी या अमित शाह ने नही किया है ये हिंदू नेशन सत युग से बना हुआ है तब से आज तक बना हुआ है दुनिया मे सब देश खत्म हो गये उनके धर्म बदल गए.एकमात्र देश भारत है जिसका धर्म नही बदला.आज से तीन युग पहले जो शादी होती थी उसमे 7 फेरे होते थे और अभी साढ़े तीन फेरे नही होते 7 फेरे ही होते हैं.

बाइट-उमा भारती(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीजेपी)



Conclusion:नोट-इस खबर से संबंधित उमा भारती की बाइट wrap से up_lal_01_uma_bharti_statement_vis_byte_7203547 के साथ भेज दी गई है कृपया संज्ञान ले।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.