ललितपुर: ललितपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बम्होरी नागल के पास टायर फटने से ट्रैक्टर का गड्ढे में जा गिरा. हादसे में दबकर दो किसानों की मौत हो गयी. किसान मंडी से अनाज बेचकर अपने घर जा रहे थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शहर कोतवाली के ग्राम झरकौन के निवासी गोदन राजपूत ट्रैक्टर ट्राॅली से सेकलाल अहिरवार और शिवदीन के साथ ललितपुर अनाज बेचकर रात 10 बजे अपने घर जा रहे थे. बम्होरी नागल के पास ट्रैक्टर ट्राॅली का टायर फट गया, जिससे ट्रैक्टर 10 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरा.
यह भी पढ़ें: सहारनपुर: पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश योगेंद्र गिरफ्तार, गोली लगने से घायल
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा. डॉक्टरों ने दो सेकलाल ओर गोदन राजपूत को मृत घोषित कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप