ललितपुर: इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरा विश्व जंग लड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. लॉकडाउन होने की वजह से गरीब, असहाय और मजदूर वर्ग के लोगों में पेट भरने का संकट सामने आ गया है. ऐसे में समाज की कई संस्थाएं सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं जिले में किन्नर समाज भी जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाकर मिसाल पेश कर रही हैं.
गरीबों में बांटा राशन
कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए 21 दिनों के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है. इसकी वजह से गरीब, मजदूर और असहाय लोगों को खाना उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इसके समाधान के लिए कई समाजसेवी संगठनों गरीब, असहाय, मजदूर वर्ग और जरूरतमन्दों तक भोजन पहुंचा रहे हैं. वहीं कोरोना के इस संकट में किन्नर समाज ने भी सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. वे लोग गरीब, मजदूर, असहाय और जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाकर मदद कर रहे हैं.
किन्नर ने कहा गरीबों की सेवा करना भगवान की सेवा से कम नहीं
वहीं किन्नरों की मुखिया आशा मौसी का कहना है कि वैश्विक महामारी करोना संक्रमण के चलते देश मे लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में गरीबों व मजदूरों, रोज कमाने वाले और खाने वाले लोगों के सामने खाने का संकट है. हम लोग भी जरूरत मंदो तक खाने का सूखा राशन पहुंचा कर उनकी मदद कर रहे हैं, जो भगवान की सेवा करने से कम नहीं है. ऐसे समय में सभी को मदद करनी चाहिए.