ललितपुर: झांसी की तहसील मोठ में रविवार को पुष्पेंद्र यादव को एनकाउंटर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मार गिराया था. इसके विरोध में कंपनी बाग ने एक कैंडल मार्च निकाला.यह कैंडल मार्च शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए घंटाघर चौराहे पर आकर समाप्त हुआ. सभी सपाइयों ने पुष्पेन्द्र यादव के चित्र के सामने कैंडल रखकर उनको श्रद्धांजलि दी. सपा नेताओं ने इसे पुलिस का फर्जी एनकाउंटर बताते हुए हत्या करार दिया.
समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का कहना है कि फर्जी एनकाउंटर एक साजिश के तहत की गयी हत्या है. पुष्पेंद्र यादव की हत्या से शहर के समाजवादी कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. इसके विरोध में सैकड़ों की संख्या में सपाइयों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. आरोपी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है.
झांसी के मोठ में पुष्पेंद्र यादव की जो हत्या हुई है, एक इंसान जो अपने घर के काम से बाहर निकला और थोड़ी देर बाद खबर मिलती है कि उसका एनकाउंटर हो गया. उस पर कोई केस नहीं था. तो उसका एनकाउंटर नहीं हत्या मानती हूं और जब तक पुष्पेंद्र यादव के हत्यारे को सजा नहीं मिलती है. हम लोग इसी तरह से प्रयास करते रहेंगें.
ज्योति सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष
पुलिस की अभद्रता लगातार बढ़ रही है और जो मोठ कोतवाल धर्मेंद्र सिंह चौहान ने नाजायज पैसों की मांग को लेकर पुष्पेंद्र यादव की हत्या कर दी गई. इसके विरोध में प्रशासन व प्रदेश की सरकार को आगाह करने आये है कि हम सब लोग अन्याय और अत्याचार पर किसी तरह शांत नही बैठेंगे और जब तक दोषी पर मुकदमा नहीं लिखा जाएगा शांत नहीं बैठेंगे.
राजेश यादव, सांसद प्रतिनिधि