ललितपुर: जिले के सिलावन गांव के पास शुक्रवार की देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां बारातियों से भरी पिकअप एक ट्रक से भिड़ गई. इस दौरान तीन बारातियों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 12 से अधिक बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इनमें दो की हालत गंभीर होने पर डाक्टर्स ने उन्हें झांसी रेफर कर दिया है.
बता दें कि यह हादसा ललितपुर की महरौनी कोतवाली क्षेत्र का है. बारात ललितपुर जिले के पाली तहसील से महरौनी के खटौरा गांव जा रही थी. इसी बीच पिकअप वाहन की महरौनी कोतवाली क्षेत्र के सिलावन गांव के पास ट्रक से भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ राहत व बचाव कार्य शुरू किया.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में भीषण हादसा: स्कूली बसों के टकराने से 2 बच्चों की मौत, 12 से अधिक घायल
इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की मौत हो चुकी है. जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. जबकि नाजुक हालात के चलते दो लोगों को झांसी रेफर किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप