ETV Bharat / state

ललितपुर: पीएसी बल ने रेस्क्यू कर 2 युवकों और 40 जानवरों को बचाया, 48 घटों से टापू पर फंसे थे - betwa river

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बेतवा नदी में उफान आने से ग्राम बसवा में स्थित टापू पानी से घिर गया. इस टापू पर 2 ग्रामीण और 40 जानवर फंस गए. जिलाधिकारी ने मामला संज्ञान में आते ही पीएसी बल भेजकर टापू पर फंसे दोनों ग्रामीणों और सभी जनवरों का रेस्क्यू करवाया.

पीएसी बल ने रेस्क्यू कर 2 युवकों और 40 जानवरों को बचाया.
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 4:48 PM IST

ललितपुर: जिले के अलावा मध्यप्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में हो रही लगातार तीन दिनों की बारिश में राजघाट बांध का जलस्तर बढ़ गया था. बांध का जलस्तर बढ़ने के कारण गेट खोलकर निकासी की जा रही थी. बेतवा नदी में उफान आने से ग्राम बसवा में स्थित टापू पानी से घिर गया. इस टापू पर 2 ग्रामीण सहित 40 जानवर फंस गए थे.

पीएसी बल ने रेस्क्यू कर 2 युवकों और 40 जानवरों को बचाया.

पीएसी बल को भेजकर करवाया रेस्क्यू

  • बेतवा नदी में उफान आने से ग्राम बसवा में स्थित टापू पानी से घिर गया.
  • टापू पर पानी आने से 2 ग्रामीण सहित 40 जानवर 48 घंटो से फंसे हुए थे.
  • जिलाधिकारी ने पीएसी बल को भेजकर टापू पर फसे दोनों ग्रामीणों और सभी जानवरों का रेस्क्यू करवाया.

सदर तहसील के बसवा ग्राम है, जहां पहाड़ी पर दो व्यक्ति 2-3 दिन से रुके हुए थे. जिनके बारे जानकारी मिली वो अपनी भैंसे,बकरियों को चराने के लिए गए थे. जब हम लोगों को जानकारी मिली तो पीएसी से वहां रेस्क्यू करवाया और उन दोनों युवकों को सुरक्षित गांव पहुंच निकाला गया. इसमे किसी भी प्रकार की कोई जनहानी नहीं हुई.

-मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी

ललितपुर: जिले के अलावा मध्यप्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में हो रही लगातार तीन दिनों की बारिश में राजघाट बांध का जलस्तर बढ़ गया था. बांध का जलस्तर बढ़ने के कारण गेट खोलकर निकासी की जा रही थी. बेतवा नदी में उफान आने से ग्राम बसवा में स्थित टापू पानी से घिर गया. इस टापू पर 2 ग्रामीण सहित 40 जानवर फंस गए थे.

पीएसी बल ने रेस्क्यू कर 2 युवकों और 40 जानवरों को बचाया.

पीएसी बल को भेजकर करवाया रेस्क्यू

  • बेतवा नदी में उफान आने से ग्राम बसवा में स्थित टापू पानी से घिर गया.
  • टापू पर पानी आने से 2 ग्रामीण सहित 40 जानवर 48 घंटो से फंसे हुए थे.
  • जिलाधिकारी ने पीएसी बल को भेजकर टापू पर फसे दोनों ग्रामीणों और सभी जानवरों का रेस्क्यू करवाया.

सदर तहसील के बसवा ग्राम है, जहां पहाड़ी पर दो व्यक्ति 2-3 दिन से रुके हुए थे. जिनके बारे जानकारी मिली वो अपनी भैंसे,बकरियों को चराने के लिए गए थे. जब हम लोगों को जानकारी मिली तो पीएसी से वहां रेस्क्यू करवाया और उन दोनों युवकों को सुरक्षित गांव पहुंच निकाला गया. इसमे किसी भी प्रकार की कोई जनहानी नहीं हुई.

-मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी

Intro:एंकर-उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में व मध्यप्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में हो रही लगातार तीन दिनों की बारिश में राजघाट बांध के जल स्तर बढ़ गया था जिसके चलते गेट खोलकर निकासी की जा रही थी तभी अचानक बेतवा नदी में उफान आया और जखौरा के ग्राम बसवा में स्थित टापू पानी से घिर गया. जिस पर 2 ग्रामीण सहित 40 जानवर फस गए थे.जो 48 घंटो से वहाँ पर फसे हुए थे.इस बात की जानकारी जैसे ही जिलाधिकारी को लगी उन्होंने पीएसी बल को भेजकर रेस्क्यू करवाया और सुरक्षित बाहर निकाला गया.


Body:वीओ- बताते चलें ललितपुर व आसपास के क्षेत्रों में 3 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बेतवा नदी उफान उफान पर थी और राजघाट बांध के गेटों को खोलकर जल निकासी की जा रही थी तभी अचानक बसवा ग्राम में बना टापू पानी से घिर गया और वहाँ पर 2 दो ग्रामीण 40 जानवरों के साथ फस गए.जो 2 दिन तक वहां पर फंसे रहे और जैसे ही इसकी जानकारी जिला अधिकारी को लगी उन्होंने पीएसी बल को उन्हें सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए .जिस पर पीएसी बल ने रेस्क्यू कर दोनों ग्रामीणों को सुरक्षित निकाल कर गांव तक पहुंचाया.


बाइट- वहीं जिलाधिकारी ललितपुर ने बताया कि सदर तहसील के बसवा ग्राम है जहाँ पहाड़ी पर दो व्यक्ति 2-3 दिन से रुके हुए थे.जिनके बारे जानकारी मिली वो अपनी भैंसे,बकरियों को चराने के लिए गए थे जब हम लोगो को जानकारी मिली तो पीएसी से वहाँ रेस्क्यू करवाया और उन दोनो लोग सुरक्षित गांव पहुंच गए.इसमे किसी भी प्रकार की कोई केजूयल्टी नही हुई है

बाइट-जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह


Conclusion:नोट-इस खबर के विसुअल और जिलाधिकारी की बाइट wrap से up_lal_01_rescue work_vis bite_7203547 स्लग के साथ भेज दिए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.