ललितपुर: जिले में 3 दिन पूर्व पुलिस कस्टडी में आये युवक की हुई मौत से मृतक समाज के लोगों के साथ-साथ पूरे ललितपुर जिले के लोगों में आक्रोश है. इसी क्रम में शुक्रवार को शहर में स्थित कुशकुटी मंदिर प्रांगण में कुशवाहा समाज के लोगों ने एकत्रित होकर मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने व आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा. वहीं मांग पूरी नहीं होने पर कुशवाहा समाज के लोगों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.
18 फरवरी को पुलिस कस्टडी में देवेंद्र की हो गई थी मौत
गौरतलब है कि पुलिस कस्टडी में आये नाराहट निवासी देवेंद्र कुशवाहा की 18 फरवरी को मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट व उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस घटना से पूरे जिले के लोगों में आक्रोश है. जिसको लेकर विभिन्न राजनैतिक संगठनों के द्वारा विरोध किया जा रहा है.
इसी क्रम शुक्रवार को कुशवाहा समाज के लोगों ने एकत्रित होकर मृतक के परिवार को न्याय दिलाने व आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपा. जिसमें मृतक के परिजनों की मुलाकात मुख्यमंत्री से कराने की मांग की गई है. साथ ही मृतक के परिजनों को मूलभूत सुविधाएं दिलाये जाने की मांग की है.
वहीं कुशवाहा समाज के युवा नेता मनोज कुशवाहा का कहना है कि 18 तारीख को देवेंद्र कुशवाहा नाराहट की बिना किसी कारण के पुलिस उत्पीड़न द्वारा मौत हो गई थी. जिसमें पूरी कुशवाहा समाज और मृतक के परिजनों ने प्रशासन का सहयोग करते अंतिम संस्कार किया. उनका कहना है कि हम लोगों की मांग है कि 1 तारीख को शोकसभा के दिन या उससे पहले प्रशासन जो हमारी मुख्य मांग है कि मुख्यमंत्री से मृतक के परिजनों की मुलाकात कराई जाए. 5 एकड़ का पट्टा दिलाया जाए और कम से कम 25 लाख की आर्थिक सहायता और बच्चों की पढ़ाई और मूलभूत सुविधाएं उस परिवार को दी जाएं, क्योंकि जो मुखिया था उस परिवार का वो ही खत्म हो गया है और परिवार चलाने वाला कोई नहीं बचा है.
हमारी प्रशासन से मांग है कि जिस तरह लखनऊ में तिवारी हत्याकांड को लेकर तत्काल 1 करोड़ का मुआवजा और A क्लास की नौकरी दी गई थी. उसी तरह जिस आधार पर उनकी सहायता की गई थी. उसी आधार पर देवेंद्र कुशवाहा की सहायता की जाए और अगर 1 तारीख तक सहायता नहीं दी जाती है तो कुशवाहा समाज और पूरा ललितपुर एक बड़ा आंदोलन प्रदेश स्तरीय व जिला स्तरीय आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएगा.
कुशवाहा समाज के जिलाध्यक्ष रतिराम कुशवाहा का कहना है कि देवेंद्र कुशवाहा निवासी नाराहट सदर चौकी ललितपुर में पुलिस कस्टडी के दौरान उस पर हुए उत्पीड़न व अत्याचार में उसकी जो मौत हुई है. उसके विरुद्ध कुशवाहा समाज ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन प्रशासन को दिया है और 1 तारीख तक का उसमे समय दिया गया है.यदि 1 तारीख तक हमारी मांगे नही मानी जाती है.तो जिला ललितपुर का सम्पूर्ण कुशवाहा समाज प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने को विवश हो जाएगा. वहीं जैसे अन्य समाज के लोगों की पुलिस उत्पीड़न से मौत हो जाती है, उनकी सहायता की जाती है. उसी तरह से हमारे समाज के व्यक्ति की मदद नहीं की जाती है तो सम्पूर्ण कुशवाहा समाज वृहद आंदोलन करने के लिए विवश होगा.