ललितपुर: जिला अस्पताल को एक नई सौगात मिल गई है. प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने शनिवार को अस्पताल परिसर में गहन चिकित्सा इकाई (CCU यूनिट) का उद्घाटन किया. इसमें हृदय रोगियों के इलाज के लिए सभी आधुनिक मशीनें उपलब्ध है. उद्घाटन में राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा व जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे.
- ललितपुर जिला अस्पताल में अब तक हार्ट अटैक के मरीजों के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं थी.
- इस कारण से हार्ट के मरीजों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता था.
- इसी कड़ी में जिला अस्पताल में हार्ट के मरीजों के लिए CCU यूनिट का शुभारंभ कृषि मंत्री ने किया.
- इसमें करोड़ों रुपये की मशीनें शासन की ओर से भेजी गई है.
- ये मशीनें एनसीडी सैल की ओर से संचालित की जाएगी.
पढ़ें: ललितपुर: महिला जिला अस्पताल में मरीजों की परवाह किये बगैर जमकर बजे ढोल नगाड़े
उद्घाटन समारोह में कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि हम 3600 कैलौरी का भोजन करते है तो स्वस्थ रहने के लिए 2000 कैलौरी का करना चाहिए. ये ही दीर्घ जीवन को आगे भेज सकता है और अस्पतालों से मुक्ति दिला सकता है. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में CCU यूनिट बन गई है. इससे मरीज को सही से इलाज मिल सकेगा. वहीं CMO व CMS से कहा कि CCU यूनिट के बनने से नहीं इसको क्रियाशील करने का प्रयास करें