ETV Bharat / state

रुपये दोगुने करने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी फरार

ललितपुर में रुपये दोगुने करने के नाम पर की ठगी हुई है. आरोपी पैसे लेकर फरार हो गए. फरार आरोपी ने जिले के कई गांव में रुपयों की ठगी की है.

etv bharat
महरौनी कोतवाली क्षेत्र
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 5:16 PM IST

ललितपुरः गरीब कमजोर एवं अनपढ़ लोगों को रुपये दोगुने करने के नाम पर उनका पूरा धन हड़पने के मामले क्षेत्र में बढ़ते ही जा रहे हैं. बीते दो माह से चर्चा में रहे करोड़ों की ठगी के मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन क्षेत्र में एक और ठगी का मामला उजागर होने से आम लोगों में डर के साथ आक्रोश भी व्याप्त है. गरीब एवं मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों की कमाई पर ठग अपनी निगाहें जमाए हुए हैं.

पीड़ित ग्रामीण

महरौनी कोतवाली क्षेत्र के भैरा ग्राम पंचायत में बड़ी संख्या में पुरुषों एवं महिलाओं ने जिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपा. प्रार्थना पत्र में पीड़ितों ने बताया कि उनके ही गांव का एक व्यक्ति पल्स कंपनी का एजेंट बनकर रुपये दोगुने करने के लिए बोलकर हम लोगों से करीब पांच लाख से अधिक की धनराशि हड़प ली. लोगों के अनुसार पैसे जमा किए हुए लगभग 10 वर्ष से अधिक का समय हो गया है. अब पैसा मांगने पर आरोपी ने बताया कि उसकी कंपनी पैसे लेकर भाग गई है और अब वह पैसे नहीं देगा. वहीं, लोगों का कहना है कि, जब जमा किया था तो आरोपी ने स्वयं की जिम्मेदारी ली थी.

पीड़ितों ने आरोपी से जब पैसे मांगे, तो उसने सभी पुरुषों एवं महिलाओं को जेल भिजवाने की धमकी दी. आरोपी स्वयं को सत्ताधारी पार्टी का नेता बताता है और ऊपर तक पहुंच रखता है. ग्रामीणों के अनुसार आरोपी सत्ताधारी पार्टी को बदनाम कर रहा है. पीड़ितों के अनुसार उक्त आरोपी ने लाखों में घोटाला किया है. इस पैसे से उसने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी बेनामी संपत्ति बना ली है, जिसमें जगह-जगह प्लॉट एवं मकान बना लिए गए हैं. लोगों के अनुसार ठगी के पैसे से यह संपत्ति बनाई गई है.

पढ़ेंः नौकरी दिलाने के नाम पर पीआरडी जवान ने युवाओं से की ठगी, मुकदमा दर्ज

ललितपुरः गरीब कमजोर एवं अनपढ़ लोगों को रुपये दोगुने करने के नाम पर उनका पूरा धन हड़पने के मामले क्षेत्र में बढ़ते ही जा रहे हैं. बीते दो माह से चर्चा में रहे करोड़ों की ठगी के मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन क्षेत्र में एक और ठगी का मामला उजागर होने से आम लोगों में डर के साथ आक्रोश भी व्याप्त है. गरीब एवं मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों की कमाई पर ठग अपनी निगाहें जमाए हुए हैं.

पीड़ित ग्रामीण

महरौनी कोतवाली क्षेत्र के भैरा ग्राम पंचायत में बड़ी संख्या में पुरुषों एवं महिलाओं ने जिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपा. प्रार्थना पत्र में पीड़ितों ने बताया कि उनके ही गांव का एक व्यक्ति पल्स कंपनी का एजेंट बनकर रुपये दोगुने करने के लिए बोलकर हम लोगों से करीब पांच लाख से अधिक की धनराशि हड़प ली. लोगों के अनुसार पैसे जमा किए हुए लगभग 10 वर्ष से अधिक का समय हो गया है. अब पैसा मांगने पर आरोपी ने बताया कि उसकी कंपनी पैसे लेकर भाग गई है और अब वह पैसे नहीं देगा. वहीं, लोगों का कहना है कि, जब जमा किया था तो आरोपी ने स्वयं की जिम्मेदारी ली थी.

पीड़ितों ने आरोपी से जब पैसे मांगे, तो उसने सभी पुरुषों एवं महिलाओं को जेल भिजवाने की धमकी दी. आरोपी स्वयं को सत्ताधारी पार्टी का नेता बताता है और ऊपर तक पहुंच रखता है. ग्रामीणों के अनुसार आरोपी सत्ताधारी पार्टी को बदनाम कर रहा है. पीड़ितों के अनुसार उक्त आरोपी ने लाखों में घोटाला किया है. इस पैसे से उसने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी बेनामी संपत्ति बना ली है, जिसमें जगह-जगह प्लॉट एवं मकान बना लिए गए हैं. लोगों के अनुसार ठगी के पैसे से यह संपत्ति बनाई गई है.

पढ़ेंः नौकरी दिलाने के नाम पर पीआरडी जवान ने युवाओं से की ठगी, मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.