ललितपुर : उत्तर प्रदेश के ललितपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में रोजगार सेवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. रोजगार सेवक पर आरोप है कि एक विधवा महिला लाभार्थी के बैंक खाते में से 10 हजार रुपये निकालने और सुविधा शुल्क वसूला. वहीं धोखाधड़ी का मामला सुर्खियों में आने के बाद रोजगार सेवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
दरअसल मामला मड़ावरा थाना क्षेत्र के ग्राम गोराकला का है. यहां आवास लाभार्थी विधवा महिला भुमानीबाई के बैंक खाते से सुविधा शुल्क के रुप में प्रधानमंत्री आवास योजना की धनराशि निकाल ली गई. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके ही गांव के रोजगार सेवक देवेंद्र प्रजापति ने सुविधा शुल्क के नाम पर गांव के ही जयहिन्द नाम के युवक से महिला का अंगूठा फिंगर-डिवाइस पर लगवाकर 10 हजार रुपए निकाल लिये. पीड़ित महिला और रोजगार सेवक के बीच इस बाबत फोन पर हुई बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हड़कंप मच गया.
वहीं मामला बढ़ता देख धोखाधड़ी करने वालों के शुभचिंतक उनके बचाव में आ गये और पीड़ित महिला पर राजीनामा और कोई शिकायत नहीं करने का दबाव बनाया जा रहा है. आरोप है कि महिला को धमकी दी जा रही है कि अगर शिकायत की तो तुम्हारा आवास निरस्त करा दिया जायेगा. फिलहाल विभागीय जांच और पीड़िता के बयानों के आधार पर मड़ावरा विकासखंड के प्रशासक की तहरीर पर रोजगार सेवक देवेंद्र प्रजापति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.