ललितपुर: जिले में रविवार को डूंगरिया निवासी एक महिला अपने बच्चों के साथ पाली बालाबेहट सड़क पर लेट गई जिससे सड़क पर जाम लग गया. महिला ने पाली थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. महिला ने का कहना पर पुलिस के रवैए से नाराज होकर वह बच्चों के साथ सड़क पर लेटी है.
डूंगरिया गांव निवासी पीड़िता ने बताया कि शनिवार रात में उसके पति के साथ देवर ने लाठी और कुल्हाड़ी से मारपीट की. जिसमें कुल्हाड़ी के वार से पति लहूलुहान हो गया. लोगों ने चीख पुकार सुनी तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने कड़ी मशक्कत के बाद देवर से पति को बचाया. इसके बाद पीड़िता पाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आई. लेकिन पुलिस ने शिकायत न सुनते हुए किसी तरह की कार्रवाई नहीं की. इस पर पीड़ित महिला रात को 11 बजे बच्चों के साथ रेंज चौकी तिराहे पर पहुंची और पूरी रात वहीं पर गुजारी.
पीड़िता ने आगे बताया कि रविवार सुबह अपने तीन बच्चों के साथ पाली बालाबेहट सड़क पर लेट कर सड़क जाम कर दी. जिससे वाहनों का आवागमन रुक गया और रेंज चौकी तिराहे पर जाम लग गया. लोगों ने जिसकी सूचना पाली पुलिस को दी. पाली पुलिस ने चौराहे पर पहुंचकर समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
वहीं, इस मामले में पाली थाना प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने बताया कि डुंगरिया पीड़ित परिवार पाली थाने में नहीं आया और न कोई रिपोर्ट दर्ज कराई है. हमे जैसे ही मामले की जानकारी हुई है तत्काल पीड़ित परिवार की समस्या सुन ली गई है. मामले में जांच पड़ताल करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें:Traffic Jam In Lucknow : लखनऊ में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम, DGP आवास के पास फंसे मंत्री