ललितपुर: जिले के महिला जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जच्चा बच्चा व गंभीर मरीजों की परवाह किए बगैर अस्पताल के अंदर ढोल नगाड़े घंटों तक बजते रहे. जिससे वहां भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं ढोल नगाड़ों पर अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सीएमएस साहब भी थिरकते हुए नजर आये.
- मामला जिले के महिला जिला अस्पताल का है.
- अस्पताल परिसर के अन्दर ढ़ोल नगाड़े बजा कर जश्न मनाया गया.
- महिला अस्पताल के किसी कर्मचारी के रिटायर्ड होने पर यह आयोजन हुआ था.
- अस्पताल में जच्चा-बच्चा व गंभीर मरीजों भर्ती थे.
- इस सब के बावजूद अस्पताल के अंदर ही घंटों तक ढोल नगाड़े बजते रहे.
- ढोल नगाड़ों पर CMS हरेंद्र सिंह चौहान समेत कई अधिकारी व कर्मचारी थिरकते नजर आए.
आप इसके बारे में बता रहे हैं. मैं इसको अवश्य दिखवाऊंगा और ये बात सही है तो कार्रवाई भी करूंगा. क्योंकि अस्पताल के आस पास इस तरह की एक्टिविटीज नहीं होनी चाहिए. यदि इस तरह का आयोजन हुआ है तो कार्रवाई अवश्य होगी और मजिस्ट्रेट से भी इसकी जांच करवाऊंगा.
-मानवेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी