ललितपुर: बोलेरो गाड़ी में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
बोलेरो गाड़ी में शव मिलने से मचा हड़कंप
मामला थाना नाराहट के गौना तिराहे का है. यहां एक बोलेरो में शव मिलने से हड़कंप मच गया. तिराहे से निकलने वाले लोगों ने जब सड़क किनारे बोलेरो में शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना तत्काल नाराहट पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के सागर जिले के अटा निवासी 45 वर्षीय देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें-चीन से लौटा युवक ललितपुर जिला अस्पताल से गायब, मचा हड़कंप
देवेंद्र सिंह के परिजनों का कहना है देवेंद्र बीती रात 11 बजे घर पर सो रहा था. तभी किसी का फोन आया और देवेंद्र रात को ही घर से बोलेरो गाड़ी से निकल गए थे. रात से ही देवेंद्र का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था. परिजनों ने देवेंद्र की हत्या का आरोप लगाया है.
नाराहट थाना अंतर्गत कार के अंदर एक व्यक्ति की बॉडी मिली है.उसकी शिनाख्त देवेंद्र राजपूत के रूप में हुई है और रहने वाले सागर जिले के हैं. पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है. गहनता से पूरे प्रकरण की छानबीन कर रहे हैं.
- मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक