लखीमपुर खीरी: जिले के मैगलगंज थाना क्षेत्र के वल्लीपुर गांव में बुधवार देर रात एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. परिजनों ने पड़ोस के गांव के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला
मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के वल्लीपुर गांव निवासी पंकज कुमार बुधवार सुबह अपने भतीजे रवि के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली पर धान भरकर गोला स्थित मंडी में बेंचने गया था. मृतक की पत्नी सुमित्रा के मुताबिक गांव के बाहर उसके मकान से लगभग सौ मीटर की दूरी पर उसे अपने पति की चीख सुनाई दी, जब वह परिजनों के साथ सड़क पर पहुंची तो उसने देखा कि कार सवार दो लोग उसके पति को वाहन में बांधकर घसीट रहे हैं. काफी दूर घसीटने के बाद उसके पति पर धारदार हथियार से कई बार हमला कर आरोपी भाग गए.
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद घायल को उपचार के लिए लखीमपुर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. हत्या की सूचना पर इंस्पेक्टर चन्द्रकान्त सिंह, एसआई राजेश कुमार चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने रात में ही आरोपियों के नाम सामने आने पर दोनों को गिरफ्तार किया था. वहीं हत्या की सूचना पाकर एएसपी अरुण कुमार सिंह व सीओ शीतांशु कुमार ने घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए परिजनों और दोनों आरोपियों से पूछताछ की है.
घटना के बारे में इंस्पेक्टर चन्द्रकान्त सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी सुमित्रा की तहरीर पर बसन्त सिंह व हरजीत सिंह के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामला संदिग्ध है. पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.