ETV Bharat / state

लखीमपुर: प्रशासन ने निकाली वोट सफारी, लोगों को किया मतदान के प्रति जागरूक

लखीमपुर खीरी में जिला प्रशासन ने वोट सफारी निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. रैली में मौजूद लोगों ने मतदाताओं को उनकी वोट की अहमियत समझाई.

वोट सफारी ने लोगों को किया मतदान के प्रति जागरुक
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 3:03 PM IST

लखीमपुर खीरी : जिले में वोटर्स को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जंगल सफारी की तर्ज पर वोट सफारी निकाली गई. इस दौरान डीएम, एसपी और जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. इस रैली में मौजूद लोगों ने मतदाताओं को उनकी वोट की अहमियत समझाई.

वोट सफारी ने लोगों को किया मतदान के प्रति जागरुक
  • 29 अप्रैल को खीरी लोकसभा सीट पर और 6 मई को धौरहरा लोकसभा में मतदान होना है.
  • साथ ही जिले में निघासन विधानसभा पर एक उपचुनाव भी हो रहा है.
  • इसके चलते डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने एक रैली निकालकर लोगों से वोट करने की अपील की.
  • इस दौरान सीडीओ रवि रंजन, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, एडीएम अरूण कुमार सिंह, एआरटीओ पीके सिंग सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
  • जिले की तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी इस रैली में शामिल होकर लोगों ले मतदान की अपील की.

यात्रा को हमने दुधवा टाइगर रिजर्व की वाइल्ड सफारी के तौर पर ही 'वोट सफारी' रखा है. हम सब लोग इस जंगल की गाड़ी में सवार होकर लोकतंत्र को मजबूत करने को लोगों से यही अपील करने निकले हैं. कि 29 अप्रैल और 6 मई को वह घर से निकलकर पहले मतदान करें, उसके बाद कोई और काम करें.
शैलेंद्र कुमार सिंह, डीएम

हम वोटर को पूरी सुरक्षा देंगे जिससे वोटर भयमुक्त होकर मतदान कर सकें. हम 64 फ़ीसदी के पिछली बार के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जनता के सहयोग से यह यात्रा निकाल रहे हैं, और जनता के उत्साह को देखते हुए हमें लग रहा है कि हम पिछली बार का रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ेंगे बल्कि यूपी और देश में एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे.
पूनम, एसपी

लखीमपुर खीरी : जिले में वोटर्स को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जंगल सफारी की तर्ज पर वोट सफारी निकाली गई. इस दौरान डीएम, एसपी और जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. इस रैली में मौजूद लोगों ने मतदाताओं को उनकी वोट की अहमियत समझाई.

वोट सफारी ने लोगों को किया मतदान के प्रति जागरुक
  • 29 अप्रैल को खीरी लोकसभा सीट पर और 6 मई को धौरहरा लोकसभा में मतदान होना है.
  • साथ ही जिले में निघासन विधानसभा पर एक उपचुनाव भी हो रहा है.
  • इसके चलते डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने एक रैली निकालकर लोगों से वोट करने की अपील की.
  • इस दौरान सीडीओ रवि रंजन, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, एडीएम अरूण कुमार सिंह, एआरटीओ पीके सिंग सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
  • जिले की तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी इस रैली में शामिल होकर लोगों ले मतदान की अपील की.

यात्रा को हमने दुधवा टाइगर रिजर्व की वाइल्ड सफारी के तौर पर ही 'वोट सफारी' रखा है. हम सब लोग इस जंगल की गाड़ी में सवार होकर लोकतंत्र को मजबूत करने को लोगों से यही अपील करने निकले हैं. कि 29 अप्रैल और 6 मई को वह घर से निकलकर पहले मतदान करें, उसके बाद कोई और काम करें.
शैलेंद्र कुमार सिंह, डीएम

हम वोटर को पूरी सुरक्षा देंगे जिससे वोटर भयमुक्त होकर मतदान कर सकें. हम 64 फ़ीसदी के पिछली बार के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जनता के सहयोग से यह यात्रा निकाल रहे हैं, और जनता के उत्साह को देखते हुए हमें लग रहा है कि हम पिछली बार का रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ेंगे बल्कि यूपी और देश में एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे.
पूनम, एसपी

Intro:लखीमपुर- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में वोटर्स को जागरूक करने के लिए जंगल सफारी की तर्ज पर वोट सफारी निकाली गई। सजी-धजी गाड़ी में डीएम एसपी और जिले के आला अधिकारी सवार हुए पीछे पीछे बाइक और कारों का रेला था। ढोल नगाड़ों और वोटरों को मतदान के लिए रेप प्रेरित करने के लिए तमाम स्लोगन लिखे बैनर पोस्टर लिए लोग चल रहे थे।
खीरी जिले में 29 अप्रैल को खीरी लोकसभा पर और धौरहरा लोकसभा में 6 मई को मतदान होना है। इसके अलावा खीरी जिले में निघासन विधानसभा पर एक उपचुनाव भी हो रहा है। खीरी के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम दुधवा टाइगर रिजर्व थे जंगल में चलने वाली गुब्बारों से सजी धजी जीनोन गाड़ी पर सवार होकर शहर की सड़कों पर निकले।


Body:इस वोट सफारी पर जिले के सीडीओ रवि रंजन,बीएसए बुद्धप्रिय सिंह,एडीएम अरूण कुमार सिंह,एआरटीओ पीके सिंग व वीके सिंह भी सवार हुए। वोट देदो वोट,वोट करेंगे जरूर करेंगे जैसे नारे लगाए जाते रहे।
पुलिस लाइन से जिले की तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्कूटी पर सवार होकर तो लोगों ने बुलेट और अन्य मोटरसाइकिल पर सवार होकर रैली में प्रतिभाग किया।
पूरी रैली में ढोल नगाड़े बज रहे थे लोगों को यही संदेश दिया जा रहा था कि वह उनका जन्म सिद्ध अधिकार है और यह लोकतंत्र की मजबूती के लिए उतना ही जरूरी जितना रोज खाना पीना।


Conclusion:डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा इस यात्रा को हमने दुधवा टाइगर रिजर्व की वाइल्ड सफारी के तौर पर ही 'वोट सफारी' रखा है। हम सब लोग इस जंगल की गाड़ी में सवार होकर लोकतंत्र को मजबूत करने को लोगों से यही अपील करने निकले हैं कि 29 अप्रैल और 6 मई को वह घर से निकले पहले वोट डालें फिर कोई और काम करें।
एसपी पूनम ने कहा कि हम वोटर को पूरी सुरक्षा देंगे वोटर भयमुक्त माहौल में अपना वोट कास्ट करें। इसके लिए एक अच्छा माहौल जिले में बना हुआ है। हम 64 फ़ीसदी के पिछली बार के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जनता के सहयोग से यह यात्रा निकाल रहे हैं और जनता के उत्साह को देखते हुए हमें लग रहा है कि हम पिछली बार का रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ेंगे यूपी और देश में एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे। ये वोट सफारी गाते बजाते वोट देने की अपील और नारे लगाते शहर के बाजार से होकर पूरे शहर में निकली।
पीटीसी-डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह एसपी पूनम के साथ टिक टैक
--------------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.