लखीमपुर खीरी: यूपी के सबसे बड़े खीरी जिले में मतदान को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. खीरी जिला नेपाल, बहराइच, शाहजहांपुर और पीलीभीत की सीमा से सटा हुआ है. रविवार को मंडी समिति में पोलिंग पार्टियों को रवाना करते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीएम ने बताया कि इस बार पोलिंग पार्टियों की सुविधा के लिए सभी पोलिंग पार्टियों को बसों से ही रवाना किया जा रहा है. शाम तक सभी पोलिंग बूथों पर पहुंच जाएंगे. उनके रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था भी गई है.
एसपी पूनम ने कहा कि किसी भी मतदाता को झगड़ने की जरूरत नहीं है. सभी पोलिंग बूथों और मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स और सेंट्रल पुलिस फोर्स को लगाया गया है. संवेदनशील बूथों पर विशेष निगाह रखी जा रही है. हमारी मोबाइल टीमें बराबर संपर्क में रहेंगी. सभी पोलिंग बूथों को नेटवर्क से जोड़ा गया है.
एसपी पूनम ने कहा कि सभी मतदाताओं को डरने की जरा सी भी जरूरत नहीं है. भय मुक्त होकर वह अपने वोट को इस लोकतंत्र के महापर्व में जरूर डालें. ईटीवी भारत के माध्यम से डीएम और एसपी ने जिले के मतदाताओं से अपील की कि इस बार ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करें.