लखीमपुर खीरीः 21 लोगों की मौत के सदमे से उबरे मंझरा पूरब में एक बार फिर 'टाइगर इज बैक' से खौफ फैल गया है. दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन के मजरा पूरे इलाके में सोमवार देर शाम एक किसान का शव खेत में मिला है. शव किसी जंगली जानवर ने बुरी तरीके से खाया है. आशंका है कि टाइगर या तेंदुए ने किसान को मौत के घाट उतार दिया है. वन विभाग और पुलिस की टीम देर रात पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों ने बताया कि मजरा पूरब गांव का रहने वाले किसान रमेश कुमार भार्गव अपने जानवर लेकर दोपहर में अपने खेत में चराने गए थे. शाम को करीब सात बजे रमेश के जानवर तो वापस घर पहुंच गए पर रमेश घर नहीं पहुंचा, तो घर वालों को चिंता हुई. घरवालों आसपास के लोगों को लेकर खेतों की तरफ पहुंचे जंगल के किनारे रमेश का अधखाया शव बरामद हुआ.
मौके पर पहुंचे वन दारोगा हरिलाल ने किसी तरह पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आशंका व्यक्त की जा रही है कि बाघ या किसी हिंसक जानवर ने रमेश को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि पुलिस और वन विभाग की टीम अभी स्पष्ट कुछ नहीं कह रही.
पढ़ेंः लखीमपुर खीरी में बाघ का आंतक, फिर बनाया एक किशोर को निवाला
गौरतलब है कि इस इलाके में अभी पिछले एक साल में 21 लोगों बाघ अपना निवाला बना चुके थे. वन विभाग ने दो बाघों को पकड़ा था. एक को चिड़ियाघर भेज दिया था. वहीं, एक को जंगल में छोड़ दिया था. अब अगर यह नई घटना है तो वन विभाग के लिए भी यह नई चुनौती बन गई है.