ETV Bharat / state

आदमखोर टाइगर के सामने बोला 'हैलो ब्रदर', जानिए फिर क्या हुआ... - लखीमपुर खीरी टाइगर दुधवा रिजर्व

यूपी के लखीमपुर खीरी में एक शख्स का टाइगर से 'हैलो ब्रदर' कहते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में टाइगर झाड़ियों में रेलवे पटरी के किनारे बैठा दिखाई दे रहा है. युवक ने यह वीडियो टाइगर के काफी पास से बनाया है.

टाइगर का वायरल वीडियो.
टाइगर का वायरल वीडियो.
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 2:38 AM IST

Updated : Jul 20, 2021, 11:39 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में एक शख्स आदमखोर टाइगर के सामने जाकर कहता है 'हैलो ब्रदर'. जी हां, खीरी में एक टाइगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक शख्स टाइगर से कहता सुनाई दे रहा है 'हेलो ब्रदर'. टाइगर आराम से झाड़ियों में रेलवे पटरी के किनारे बैठा है. काफी नजदीक से बनाए गए इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. बाघ का इतनी नजदीक से बनाए गए वीडियो पर अब तरह तरह की चर्चा शुरू हो गई है. लोग इस वीडियो बनाने वाले शख्स की तारीफ भी कर रहे हैं और कुछ टाइगर को छेड़ने का आरोप भी लगा रहे.

टाइगर का वायरल वीडियो.
वीडियो में एक शख्स टाइगर से है लो ब्रदर कहता हुआ सुनाई दे रहा है. यह वीडियो इंडो-नेपाल बॉर्डर के तिकोनिया इलाके में पड़ने वाले मजरा पूरब का बताया जा रहा है. टाइगर रेल पटरी के किनारे झाड़ियों में आराम से बैठा है और एक शख्स टाइगर से कहता सुनाई पड़ रहा है हैलो ब्रदर.


दरअसल, दुधवा टाइगर रिजर्व और कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के बीच मजरा पूरब स्टेशन के पास के जंगल में एक टाइगर काफी दिनों से विचरण कर रहा है. इस इलाके में पिछले 6 महीनों में चार लोगों को टाइगर मार चुका है. यह जिस टाइगर का वीडियो वायरल हो रहा है, वह इलाके का किलर टाइगर माना जा रहा है. हालांकि वन विभाग ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस इलाके में चरवाहों और जंगल में घुसे किसी भी शख्स की जान खतरे में ही रहती है. अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है.
मध्य प्रदेश : विद्या बालन ने दी रियल लाइफ 'शेरनी' की हिम्मत की दाद


वन विभाग की टीम इस इलाके में गश्त करती रहती है, लेकिन यह चालाक टाइगर वन विभाग की टीम की नजरों से पलक झपकते ही ओझल हो जाता है. कुछ लोगों ने इस टाइगर को झाड़ियों में बैठे देखा, तो वीडियो अपनी कार से बनाया प्रतीत होता है, क्योंकि रेलवे लाइन के किनारे-किनारे ही इस इलाके में सड़क भी निकली हुई है, जो तिकोनियां कौडियाला को कर्तनियाघाट वन्यजीव विहार से जोड़ती है. वीडियो में जिस तरह दिख रहा है, उससे यह लग रहा है कि रेलवे पटरी के उस पार टाइगर बैठा है और इस पार से लोग वीडियो बना रहे हैं और टाइगर से कह रहे हैं हेलो ब्रदर. फिलहाल ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
काजीरंगा में मस्ती करते दिखे रॉयल बंगाल टाइगर, देखें वीडियो

लखीमपुर खीरी: जिले में एक शख्स आदमखोर टाइगर के सामने जाकर कहता है 'हैलो ब्रदर'. जी हां, खीरी में एक टाइगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक शख्स टाइगर से कहता सुनाई दे रहा है 'हेलो ब्रदर'. टाइगर आराम से झाड़ियों में रेलवे पटरी के किनारे बैठा है. काफी नजदीक से बनाए गए इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. बाघ का इतनी नजदीक से बनाए गए वीडियो पर अब तरह तरह की चर्चा शुरू हो गई है. लोग इस वीडियो बनाने वाले शख्स की तारीफ भी कर रहे हैं और कुछ टाइगर को छेड़ने का आरोप भी लगा रहे.

टाइगर का वायरल वीडियो.
वीडियो में एक शख्स टाइगर से है लो ब्रदर कहता हुआ सुनाई दे रहा है. यह वीडियो इंडो-नेपाल बॉर्डर के तिकोनिया इलाके में पड़ने वाले मजरा पूरब का बताया जा रहा है. टाइगर रेल पटरी के किनारे झाड़ियों में आराम से बैठा है और एक शख्स टाइगर से कहता सुनाई पड़ रहा है हैलो ब्रदर.


दरअसल, दुधवा टाइगर रिजर्व और कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के बीच मजरा पूरब स्टेशन के पास के जंगल में एक टाइगर काफी दिनों से विचरण कर रहा है. इस इलाके में पिछले 6 महीनों में चार लोगों को टाइगर मार चुका है. यह जिस टाइगर का वीडियो वायरल हो रहा है, वह इलाके का किलर टाइगर माना जा रहा है. हालांकि वन विभाग ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस इलाके में चरवाहों और जंगल में घुसे किसी भी शख्स की जान खतरे में ही रहती है. अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है.
मध्य प्रदेश : विद्या बालन ने दी रियल लाइफ 'शेरनी' की हिम्मत की दाद


वन विभाग की टीम इस इलाके में गश्त करती रहती है, लेकिन यह चालाक टाइगर वन विभाग की टीम की नजरों से पलक झपकते ही ओझल हो जाता है. कुछ लोगों ने इस टाइगर को झाड़ियों में बैठे देखा, तो वीडियो अपनी कार से बनाया प्रतीत होता है, क्योंकि रेलवे लाइन के किनारे-किनारे ही इस इलाके में सड़क भी निकली हुई है, जो तिकोनियां कौडियाला को कर्तनियाघाट वन्यजीव विहार से जोड़ती है. वीडियो में जिस तरह दिख रहा है, उससे यह लग रहा है कि रेलवे पटरी के उस पार टाइगर बैठा है और इस पार से लोग वीडियो बना रहे हैं और टाइगर से कह रहे हैं हेलो ब्रदर. फिलहाल ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
काजीरंगा में मस्ती करते दिखे रॉयल बंगाल टाइगर, देखें वीडियो

Last Updated : Jul 20, 2021, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.